योगी मंत्री मण्डल बिस्तार में पासी समाज की कमल रानी वरुण को कैबिनेट में जगह

बधाई दीजिये श्रीमती कमल रानी वरुण को पासी समाज की प्रथम महिला कैबिनेट मंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ हैं।

क़रीब ढाई वर्ष के बाद योगी मंत्रिमंडल का विस्तार आज संपन्न हुआ ।राजभवन में आयोजित शपथ समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंत्रियों को शपथ दिलाई ।

इस विस्तार में पासी समाज की अपेक्षाओ को ध्यान में रखते हुए घाटमपुर सुरक्षित सीट से विधायक और पूर्व सांसद पासी समाज की श्रीमती कमलरानी वरुण जी को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है । यह मांग पासी समाज के विभिन्न संगठनों द्वरा लगातार उठाई जा रही थीं कि यूपी के कैबिनेट में दलितों की दूसरी सबसे बड़ी आबादी पासी को शामिल किया जाएं ।

श्री पासी सत्ता पत्रिका ने योगी सरकार के गठन के समय से ही यह प्रश्न लगातार उठाता रहा हैं कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को 22 विधायक देनें वाले समुदाय को कैबिनेट में जगह क्यो नही दिया जा रहा हैं ? इतना ही नही पत्रिका नें आंकड़े पेश करतें हुए लिखा था कि आज़ादी के बाद यूपी का यह पहला कैबिनेट मंत्रिमंडल हैं जिसमें पासी जाति का प्रतिनिधित्व नही हैं। खैर! देर से सही लेकिन सरकार नें पासी जाति की पहली कैबिनेट मंत्री बनाकर इतिहास रचने का कार्य किया हैं। लोकतंत्र में लिखनें व माँग करने का असर होता हैं।

नव नियुक्त मंत्री कमला रानी जी को श्रीपासी सत्ता मासिक पत्रिका परिवार बधाई प्रषित करता हैं।

पासी समाज के युवाओं की पहल “मुनीपुर एजुकेशन फ़ाउंडेशन”

सुल्तानपुर : बहुजन समाज में शिक्षित होने का मतलब है जगरूक होना और दूसरों को भी जगरूक करना , पे बैक टू सोसायटी के लिए कार्य करना , समाज के लिए कार्य करना । अगर आप ऐसा नहि कर पाते तो बहुजन समाज के लिए आपकी शिक्षा के कोई मायने नहि रखती है ।

इसी को ध्यान में रखते हुए सुल्तानपुर क़िले के कुछ उच्च शिक्षित युवाओं ने पे बैक टू सोसायटी को ध्यान में रखते हुए गाँव के बच्चों के लिए एजुकेशन फ़ाउंडेशन शुरू किया है ।

यह बहुत अच्छी पहल है क्योंकि बड़े शहरों और क़स्बों में तो फिर भी कुछ समाजिक लोग एकजुट हो कर कुछ ना कुछ समाजिक कार्य करते रहते है परंतु गाँवो में जहाँ ज़्यादा ज़रूरत है वहाँ समाज के बच्चों को सहायता नहि मिल पाती ।

इसलिए इन युवाओं ने गाँव के बच्चों की शिक्षा के लिए सहायता करने की शुरुआत की है क्योंकि गाँव में इस बारे सचमुच बहुत कार्य करने की ज़रूरत है ।

मुनीपुर एजुकेशन फ़ाउंडेशन पासी युवाओं द्वारा गाँव में शुरू किया एक ग़ैर सरकारी समाजिक संगठन है । इसका मुख्य उद्देश्य समाज में आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों को सहयोग करना है ।

यह शुरुआत मनीपुर गाँव , पोस्ट कोईरीपुर में की गई है।

यह फ़ाउंडेशन गाँव के विभिन्न क्षेत्रों के छोटे पेशेवर और शिक्षित युवाओं के समूह द्वारा बनाया गया है।इस मिशन में 12+ प्राइम मेम्बर है जिनके सहयोग से मिशन चलता है।

जिनमे सतीश चंद्र , स्मिता जी ,रंजन, सूरज कृष्णा,विकास, संजय , ललित ,

हिमांशु ,राजा,चंद्रशेखर,सुनील ,विकास , सिद्धार्थ, सुभम, अंजली संदीप और उनकी की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है ।

फ़ाउंडेशन का मिशन गाँव के ग़रीब और कमज़ोर बच्चों को बेहतर शिक्षा देना है । फ़ाउंडेशन मिशन का दर्शन इस विश्वास पर आधारित है की प्रत्येक बच्चा कुल विकास के लिए समान अवसर का हक़दार है।फ़ाउंडेशन उनको बेसिक शिक्षा देने की और उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करता है जिससे आने वाले समय में उनका जीवन सुगम हो जिससे वह बेहतर समाज बनाने में सहयोग करेंगे।

फ़िलहाल इस समय गाँव में 70 से अधिक ज़रूरतमंद बच्चों की शिक्षा , किताबें , स्टेशनरी , फ़ीस , स्वास्थ्य देखभाल कर रहा है । गाँव में ज़्यादा तर बच्चे बाल मज़दूरी या मजबूरी में ग़लत दिशा में चले जाते है उनको यह सब करने से रोकने के लिए यह मिशन बनाया गया है ।

शिक्षा एक दिवास्वप्न है जहाँ भोजन , उत्तरजीविता, और स्थिरता के लिए निरंतर संघर्ष होता रहता है । आने वाले समय में यह फ़ाउंडेशन कई ज़रूरत मंद बच्चों के जीवन में बदलाव लाने में सकारात्मक रूप से प्रभावी होगा ।

सम्पर्क – 8840436099 / 8948890550

email – munipureducationfoundation.gmail.com

दलित विरोधी नही है भाजपा -सुरेश पासी

लखनऊ: आज दिनांक 18 अगस्त 2019 को लखनऊ में समरसता सम्मलेन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भारतीय बौद्ध संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंते संघप्रिय राहुल जी इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि श्री सुरेश पासी, (राज्य मंत्री आवास एवं कौशल विकास मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार) व कार्यक्रम आयोजक श्री जयप्रकाश निशाद जी,पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , श्री रामधर राकेश जी राष्ट्रीय महासचिव,श्री प्रमोद कुमार चक मडाका जी, राष्ट्रीय सचिव , श्री अनुराग चौधरी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं श्री प्रमोद कुमार सरोज जी प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश भारतीय बौद्ध संघ एवं अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे !कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री सुरेश पासी ने कहा कि

कांग्रेस ने बाबा साहब को सांसद में जाने से रोकने का काम किया। यह दलित विरोधी हैं । बाबा साहब को संसद भेजने का काम भाजपा ने किया.मुझे भी मंत्री बनाया । जिस पर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल का सामना करना पड़ा

कट्टर विचारधारा भी पासी समाज के युवाओं की हत्या का बन रहा कारण

अक्सर हमने देखा है कि जिस तरीके से बसपा के शुरुआती दौर में कांशी राम ने पासियों को आगे करके पंडित ठाकुर से लड़ वाया जिसमें पासियों की काफी हत्याएं हुई पासियों के दम पर जमीन तैयार करने के बाद पासियों को लात मारकर भगा दिया और राजनैतिक जमीन कांशी राम ने अपने समाज को दे दिया उसी तरीके से वामन मेश्राम भी कर रहा है पासियों के अंदर कट्टरता भरकर पंडित ठाकुर से लड़ाने का काम कर रहा है पासी समाज के युवाओं को गुमराह करके अपनी राजनीतिक जमीन तैयार कर रहा है जबकि हमारे समाज के युवा समझ नहीं पा रहे हैं वामन मेश्राम भी कांशीराम का फोटो स्टेट है आज हमारे समाज के नौजवान बावन मेश्राम की तारीफ करते और पंडित ठाकुर को गरियाते फेसबुक पर नजर आ रहे हैं ,और इस कट्टरता मैं बावन मेश्राम के समाज के लोग आग में घी डालकर पासी समाज के नौजवान को गुमराह कर पंडित ठाकुर से लड़ा कर पीछे से मजा ले रहे हैं और हमारे समाज के लोग हाथी के नाम पर तो कहीं बावन मेश्राम के नाम पर मारे पीटे जा रहे हैं उनकी हत्याएं हो रही हैं आखिर जिस तरीके से उत्तर प्रदेश में पासियों की हत्या हो रही है क्या कारण है Bavan Meshram के लोगों की हत्या नहीं हो रही है सीधा जवाब है कि हमारे लोगों को नीला अफीम पिलाकर आगे कर दिया जाता है मरने मारने के लिए और वह स्वयं पीछे से मजा लेते हैं हत्या होने के बाद दिखाई भी नहीं पड़ते उनकी लड़ाई समाज के सामाजिक संगठन वा समाज का नौजवान ही लड़ता है । ( यह लेखक के निजी विचार हैं)

अवधेश सरोज की हत्या के विरोध में उमड़ा जन सैलाब । विभिन्न समाजिक संगठन और समाजिक कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर जताया विरोध!

प्रतापगढ़: अवधेश सरोज की हत्या विरोध में आज पूरा बहुजन समाज एकजुट दिखाई दिया । प्रतापगढ़ में बहुत से समाजिक संगठन और समाजिक कार्यकर्ता एक साथ इकट्ठा हो कर विरोध परदर्शन किया ।

दीपु पासी – भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष बाबागंज अवधेश पासी थाना महेशगंज तहसील कुंडा जिला प्रतापगढ़ ग्राम सभा बहोरीकपुर गांव बलीपुर का निवासी है दबंग ब्राह्मणों ने त्रिलोचन प्रसाद द्विवेदी मनीष प्रसाद द्विवेदी आदि ब्राह्मणों ने मिलकर अवैध असलहा के साथ खुलेआम अवधेश पासी को ब्राह्मणों ने कहा पासी बहुत गुंडा बनते हो कह कर खुलेआम दौड़ाकर कर गोली मारकर हत्या कर दी गई आप सभी सम्मानित साथियों से अनुरोध करता हूं आज थाना महेशगंज में सुबह 6:00 बजे हजारों की संख्या में पहुंचकर अवधेश के परिवार के लोगों को इंसाफ दिलाने का काम करें जय मूलनिवासी संपर्क नंबर दीपू पासी 8423 47 7074 दूसरा नंबर 9795 80 1323

अवधेश सरोज

विरेंदर कुमार : विशेष सूचना

मेरे प्रिय

क्रांतिकारी नौजवान साथियों मैं आप सभी लोगों को अवगत कराना चाहता हूं कि कल दिनांक 17-8- 2019 दिन शनिवार समय सुबह 8:00 बजे तहसील कुंडा थाना महेशगंज के बहोरी पुर गांव पहुंचकर अवधेश सरोज की ब्राह्मणों द्वारा हत्या कर दी गई है कल बहोरी पुर गांव पहुंचकर अवधेश के परिजनों को आर्थिक सहयोग के रूप में 10000000 रुपए प्लस 5 शस्त्र लाइसेंस वह एक नौकरी की मांग हम लोग करेंगे इसमें ज्यादा से ज्यादा उन तमाम क्रांतिकारी साथियों को हम आमंत्रित करते हैं जो लोग समाज पर हो रहे अन्याय अत्याचार अपराध को खत्म करना चाहते हैं यदि ऐसा हम लोग मांग

करते हैं और ऐसा हमारे बहुजन मूलनिवासी समाज के लोगों के हत्या होने पर सहयोग राशि व शस्त्र लाइसेंस मिलता है तो इससे समाज पर अन्याय अत्याचार पर लगाम लगेगा इस आशा और उम्मीद के साथ मैं आप सभी बुद्धिजीवी नौजवान क्रांतिकारी साथियों को आमंत्रित करता हूं

निवेदक आपका भाई युवा क्रांतिकारी वीरेंद्र कुमार वीरू पासी संस्थापक शूरवीर योद्धा ग्रुप जिला महासचिव भारत मुक्ति मोर्चा प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश

मो0

9936678914

9793636434

सुनील गौतम : क्या यही है रामराज्य

दलित समाज के अवधेश सरोज

को गांव के ही दबंग ब्राह्मणो द्वारा बेरहमी से इतना पीटा गया की आज स्वरूप रानी अस्पताल में बेचारे ने दम तोड़ दिया!

जिसमे मुख्य हत्यरोपि संदीप उर्फ सोनी कृष्णकांत द्विवेदी मनीष उर्फ मोनी तिलोचन प्रसाद आदि है

पुलिस ने अभी तक हत्यारो की गिरफ़्तारी नहीं की

बल्कि उल्टा केश दलितों के ऊपर ही कर दिया!

सभी साथियो से निवेदन है कल सभी साथी 9 बजे सुबह बहोरिकपुर थाना महेशगंज कुंडा प्रतापगढ़ पहुंचे

निवेदक सुनील गौतम संयोजक बहुजन जन जागरण मंच मो

8738938357

नीलम सरोज :राम बहोरिकपुर बलीपुर, बाबागंज कुंडा प्रतापगढ निवासी युवक अवधेश पासी की ब्राह्मण समाज के लोगों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी।पासी समाज में बहुत उबाल था। आज बहुजन अवाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवशक्ति वर्धन जी वह समाजसेवी श्री मदन सरोज जी, जनजागरण के श्री अच्छेलाल सरोज जी, पासी एकता मिशन से श्री अनूपकुमार एडवोकेट,श्री पवन कुमार सरोज,श्रीगुडडनराज पासी ,श्री राजकमल सिंह और अन्य बहुत से महिलाएं, पुरुष ने प्रशासन के सामने बडा धरना प्रदर्शन किया और बढ़ती भीड़ व दबाव के सामने हमारी मांगों पर निर्णय लेने को मजबूर होने पड़ा।

संगठन में ही शक्ति है। सभी एक झंडे के नीचे अपनी आवाज बुलंद करिये। सफलता निश्चित मिलेगी।

बहुजन अवाम पार्टी जनहित के मुद्दों को उठाते हुए संघर्ष में हमेशा ‌आप सभी के साथ है। – नीलम सरोज , बहुजन आवाम पार्टी

मदन सरोज – प्रतापगढ़ में ब्राह्मणों के द्वारा अवधेश पासी की हत्या को लेकर कल प्रतापगढ में उग्र धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें सरकार को अपनी लगभग सभी मांगो को मानने पर मजबूर किया।

धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से बहुजन अवाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवशक्ति वर्धन जी, अच्छेलाल, प्रदीप माही (बामसेफ), पवन सरोज (बहुजन आर्मी), दीपू पासी, संदीप कुमार, सोनू पासी सहित हजारो की संख्या में लोग शामिल हुए।

सर आज इस बच्चे को न्याय दिलाने के लिए हम लोग पूरी जी जान लगा दिए, यहां तक कि सीओ और कई थानों का फोर्स से धक्का-मुक्की भी करना पड़ा लेकिन हम लोगों ने पुलिस वालों की एक नहीं चलने दिया और और प्रशासन से लगभग अपनी 90% मांगे मनवा कर छोड़े।

कल हम लोगों के हाथों से पुलिसवाले डेड बॉडी को छीन कर ले जाना चाह रहे थे लेकिन हम लोगों ने पुलिस वालों से भी भिड़ गए और किसी भी कीमत पर बॉडी को अपने कब्जे में बनाए रखा और पूरा चौराहा जाम कर दिया था आज प्रतापगढ में लग रहा था कि पासी शेरों ने आज अपना रौद्र रूप दिखा दिया है

– मदन सरोज , समाजिक कार्यकर्ता

राजभर और पासी समाज की संयुक्त बैठक !

मुम्बई : आज मुम्बई में राजभर और पासी समाज की महत्वपूर्ण बैठक हुई ।काफ़ी समय से पासी समाज और राजभर समाज की इस बैठक की ज़रूरत महसूस हो रही थी ।

राजभर और पासी समाज की संयुक्त बैठक , में आपसी एकता को बनाने की सहमति हुई और भविष्य में, खटीक, पासवान, गुजर समाज को भी शामिल कर, आपस मे रोटी, बेटी के संबंध बनाए जाने की कोशिश की बात की गई

इस बैठक में पूर्व सांसद, श्री तूफानी सरोज, पूर्वमंत्री श्री अरविंद राजभर, पासी समाज के चेयरमैन श्री सी पी सरोज, सुरेशराम पासी , राजभर समाज के राष्ट्रीय संयोजक उमाशंकर राजभर जी और रमाशंकर जी की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।

रमाशंकर भारती जी ने कहा “अब समय आ गया है, हम आगे बढ़े, राजभर समाज और पासी समाज एक ही परिवार है,,हमे कुछ नेताओ ने बांट दिया था,हम एक नहीं रह पाए समय आ गया है,,हम राजभर, खटीक, दुशाद, गुजर,,,जो कि हमारे परिवार का ही अंग है,सब लोग मिलकर रोटी बेटी का संबंध स्थापित करें!मुम्बई से यह पहल हो गई है ईसको पूरे देश मे फैलाये”

राजभर समाज और सुहेलदेव भारतिय समाजवादी पार्टी के महासचिव, और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर और राजभर पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे श्री अरविंद राजभर , राजभर समाज के संयोजक उमाशंकर राजभर , राजभर समाज के पदाधिकारियों और अखिल भारतीय पासी विकास मंडल ,मुम्बई के कौंसिल सदस्य श्री सी पी सरोज , रमाशंकर भारती जी की बैठक में इन बातों पर चर्चा हुइ और निर्णय हुआ की इस दिशा में सभी लोग सहयोग करेंगे और आगे बढ़ेंगे।

शिक्षक उर्मिला पासी नें सिंगापुर में दिलाया भारत को गोल्ड मेडल

मुंबई :आप सभी साथियों को बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है की पासी समाज की शान बढाने वाली श्रीमती उर्मिला देवी पासी जी, जिन्होने 6 और 7 जुलाई को सिंगापुर में SG Open Master T & F Singapore All ages 5000m walk में गोल्ड मेडल दिलाकर भारत देश और पासी समाज का नाम रोशन किया है। उर्मिला जी उत्तर प्रदेश के भदोई जनपद की मूलनिवासी हैं। आप पेशे से शिक्षिका हैं।

9 जुलाई को उर्मिला जी का मुम्बई में प्रथम आगमन हुआ और उनका स्वागत सत्कार अखिल भारतीय पासी विकास मंडल (रजि.) मुम्बई के केंद्रीय कार्यालय किया गया। श्रीमती उर्मिला जी को अखिल भारतीय पासी विकास मंडल मुम्बई के तरफ से स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

जिसमे माननीय अध्यक्ष उमेश पासी, उपाध्यक्ष प्रकाश पासी, उपाध्यक्ष विजय नारायण पासी, महामंत्री प्रो. विरेन्द्र पासी, हरिलाल सरोज, रामसुरेश पासी, मिठाई लाल सरोज, प्रेमनाथ सरोज, रमाशंकर सरोज, राजकुमार पासी, शोभनाथ सरोज, एस. प्रसाद, महेश सरोज, माताप्रसद सरोज, आनंद सरोज, लालचन्द्र सरोज, उमापती पासी, राधे सरोज, शंकर लाल पासी, अनु सरोज, संगीता सरोज, धर्मेन्द्र सरोज, दुर्गेश सरोज की उपस्थिति वंदनी

श्रीमती उर्मिला देवी पासी जी पूर्व माध्यमिक विद्यालय खेमइपुर, भदोही से है। सिंगापुर में मास्टर एथलेटिक्स में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाली जाबांज शिक्षिका को बहुत बहुत बधाई।

सभी से मिलने एवं स्नेह तथा सत्कार से उर्मिला जी बहुत प्रसन्न हुए तत्पश्चात उन्होंने ने अखिल भारतीय पासी विकास मंडल को आभार प्रकट किया।

ऐसी तेजस्वी एवं प्रेरणा स्त्रोत नारी माननीय उर्मिला जी को हमारा पासी समाज भविष्य के लिए बहुत सारी शुभकामाएं देता और गर्व महसूस करता है।

पहले IPS और अब IAS बन करके पासी समाज का नाम रोशन किया प्रतापगढ़ के लाल अंकित सरोज ने !

प्रतापगढ़ : UPSC 2018 की परीक्षा पास करके अंकित शिवकुमार सरोज IASबन गए है और इसी के साथ उन्होंने पूरे समाज का नाम रोशन किया है ।

बताते चले की अंकित जी पिछले साल भी IPS के लिए चुने गए थे । IPS की ट्रेनिंग की दौरान उन्होंने छुट्टी लेकर फिर से एक बार प्रयास किया और इस साल IAS के लिए चुने गए।लगतार दूसरी बार उन्होंने प्रतापगढ़ का नाम रोशन किया है ।

अंकित शिवकुमार सरोज प्रतापगढ़ जिले के ग्राम लछीपुर ,रानीगंज तहसील , के निवासी है ।अंकित के पिता पहले प्रोफ़ेसर थे और बाद में उन्होंने PWD जोईन कर लिया था । अंकित के पिताजी ने काफ़ी ग़रीबी में जीवन बिताया था । पर उन्होंने पढ़ाई पर फ़ोकस किया और प्रोफ़ेसर बने और बाद में PWD में चयनित हुए । और यह सफलता जारि रखते हुए उन्होंने दूसरी पीढ़ी में बेटे अंकित को IAS बना कर मिशाल क़ायम की है । उन्होंने पूरे पासी समाज को गर्व करने के मौक़ा दिया है ।

श्री पासी सत्ता परिवार की तरफ़ से अंकित और उनके पूरे परिवार को इस सफलता के लिए बहुत बहुत बधाई ।

मुंबई में उमड़ा पासीयों का जन सैलाब। अखिल भारतीय पासी विकास मंडल के तले इकट्ठा हुआ पूरा पासी समाज !

मुंबई : दिनांक 16 सेप्टेम्बर 2018 को मुंबई की एक मात्र पासी समाज की संस्था अखिल भारतीय पासी विकास मंडल ने पासी समाज की एकता और उपयोगिता के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया ।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था पासी समाज में युवाओं को रोज़गार के बारे में जागरूक करना ,वर वधू परिचय ,मुंबई में पासी भवन बनाना और पासी समाज में भाई चारे का संदेश देना ।

जैसा कि कुछ महीनो पहले पूरे देश की सामाजिक संस्थाओं ने देखा । मुंबई पासी समाज ने मिलकर मुंबई में सारी पासी समाज की संस्थाओ को ख़त्म करके सिर्फ़ एक ही संस्था को क़ायम रखा । जो सारी सारी संस्थाओ की जननी थी ।

पूरे मुंबई पासी समाज ने एक मत में संदेश दिया की मुंबई में सिर्फ़ पासी समाज के बैनर के नाम पर सिर्फ़ एक ही बैनर होगा और वह है अखिल भारतीय पासी विकास मंडल ।

कई महीनो तक चले प्रयास के बाद यह कोशिश सफल हुई ।

अब मुंबई पासी समाज की सिर्फ़ एक ही संस्था है अखिल भारतीय पासी विकास मंडल ।

इसका फ़ायदा भी इस प्रोग्राम में देखने को मिला । पासी समाज के नाम पर ,एकता के नाम पर पसियो का ऐसा जन सैलाब पूरे मुंबई से इकट्ठा हुआ जिसने सभी को प्रभावित किया ।

इस कार्यकर्म का आयोजन अखिल भारती पासी विकास मंडल की मुंबई घाटकोपर शाखा ने किया था । शाखा के अध्यक्ष श्री रविंद्र (महाराज) जी और महा मंत्री श्री राम चंद्र की अगुवाई में इस टीम ने सफलता पूर्वक इस कार्यक्रम को सम्पन्न किया । इस कार्यक्रम में पूरी मुंबई के कोने कोने से लोग इकट्ठा हुए थे ।

अखिल भारतीय पासी विकास मंडल के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री उमेश पासी जी ने संदेश दिया की इस तरह के कार्यक्रम पूरे मुंबई में अलग अलग जगह पर सभी शाखाओं द्वारा आयोजित किए जाएँगे ।मुंबई के हर कोने में हम पहुँचेगे और पासी समाज के कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

मंडल के नवनिर्वाचित युवा महामंत्री प्रो. विरेंद्र जी ने बताया कि उनकी टीम लोगों को मंडल से जोड़ने का प्रयास कर रही है । उन्होंने एक सदस्यता अभियान चला रखा है जिससे कुछ ही महीनो में मंडल में कई हज़ार लोगों को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है ।महामंत्री जी ने बताया की कुछ ही समय में मुंबई में और भी नई शाखाओं का गठन किया जाएगा ।जल्दी ही इसके बारे में अनाउन्स किया जाएगा ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री कौशल किशोर , श्री बी पी सरोज उपस्थिति थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता विडीओ कान के श्री सी पी सरोज जो ने की जो प्रस् मंडल के प्रस्तावित काउन्सिल कमेटी के अध्यक्ष भी है ।

मुम्बई मे बसपा संस्थापक सदस्य राम समुझ पासी जी की जयंती मनाई गई !

आज मुम्बई मे RCP टीम द्वारा अ फ़ोरगोटेन हीरो ओफ बहुजन समाज की जयंती मनाइ गई।जी हाँ राम समुझ पासी जी एक ऐसे बहुजन नायक जिन्हें भुला दिया गया ।बहुजन समाज  को इस ऊँचाई तक पहुँचाने का श्रेय कांशीराम जी के बाद राम समुझ जी को ही जाता है ।उत्तर प्रदेश  मे जब माननिय काशी राम का पूर्ण सहयोग माननिंय राम समुझ जी ने किया ।बाम सेफ़ से लेकर बसपा संस्थापन मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।अपनी सरकारी नौकरी छोड़ कर पूर्ण रूप से मिशन के लिए समर्पित हो गए । 11 जुलाई 1935 को राम समुझ को उतर भारत मे हुआ और 25 अप्रैल 2014 को उन्होंने इस दुनिया से विदा ली।

अपने पूरे जीवन काल में उन्होंने फुले और अंबेडकरी विचार धारा की जो ज्योति जलाई थी उसका असर उत्तर भारत मे आज साफ़ दिखाई देता  उनके साथी और बहुत से शिष्यों ने इस विचार धारा  को जन जन तक पहुँचाया । उन्ही शिष्यों मे से एक श्री आर न सरोज जी (मोटर मैन)जिह्नोने राम समुझ जी के साथ काफ़ी  नज़दीकि से काम किया था उन्होंने हम सभी को राम समुझ जी के बारे मे महत्वपूर्ण जनकारिया दी ।उनका योगदान न सिर्फ़  पासी समाज बल्कि पूरे बहुजन समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है ।

राम समुझ सिर्फ़ अच्छे वक़्ता ,नेता और समाजिक कार्यकर्ता ही नहीं थे वह बड़े साहित्यकार भी थे उन्होंने बहुजन समाज के न्यूज पेपर और पत्रिकाओ का संचालन किया । अपने जीवनकाल में उन्होंने 15 – 20 किताबें बहुजन समाज के ऊपर लिखी । बहुजन समाज पार्टी में काशी राम के बाद वह सेंकंड नम्बर के लीडर थे ।

अस्सी के दशक में वह और उनके साथियों ने बहुजन मिशन को जन जन तक पहुँचाया । वह बसपा के प्रदेश अध्यक्ष पद  पर भी सुशोभित हुए । उनके बिना बसपा की सफलता मुश्किल थी । 

हर समाज में हर दौर में ऐसे लोग होते है जो समाज के लिए देश के लिए अपना सवर्स्य न्योछावर  देते है , बदले में कुछ नहीं लेते अपने आपको पूर्ण समर्पित कर देते है ताकि बाक़ी लोग आगे बढ़े । यह ऐसे लोग होते है जो मिशन के लिए संव्य अपनी गर्दन आगे कर देते है यह जानते हुए भी की शायद उनका अस्तित्व भी इससे ख़त्म हो जाएगा और कोई श्रेय भी नहीं मिलेगा । इनहि लोगों में राम समुझ साहब भी थे उन्होंने समाज के लिए, मिशन के लिए ,बसपा के लिए अपने अस्तित्व को ख़त्म  कर लिया ।

और शायद यही कारण है की लोग उनके योगदान को भूल गए । पासी समाज के देश भर में इतने संगठन है पर 11 जुलाई और चली गई पर लोगों ने उन्हें याद नहीं किया । युवाओं को तो उनके बारे में नहीं पता होगा पर देश भर में जो पुरानी संस्थाएँ और लोग है वह तो जानते है ।जब पासी समाज ही अपने हीरोज को याद नहीं करेगा तो दूसरे कैसे करेंगे ।

कम से कम पासी समाज को शुरुआत करनी चाहिए अपने फ़र्गॉटेन हीरोज़ को याद करने की । आशा है अगले साल से राम समुझ जी को बहुतायत में याद किया जाएगा ।

Reachout Countrywide People  (RCP) द्वारा आयोजित इस आयोजन में मुंबई पासी समाज के वरिष्ठ साथियों के साथ साथ कुछ साथी ,जैसवार, नाई ,गुप्ता , और श्रीवास्तव समाज के भी कुछ साथी उपस्थित थे ।

RCP टीम ,मुंबई