*वीरा पासी के वंशजों को देश के संविधान बचाने की लड़ाई संगठित होकर लड़नी होगी – सुशील पासी *
रायबरेली / महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरवर वीरा पासी जयंती समारोह सम्पन्न हुआ । अध्यापक राजेश कुमार के संचालन में लालगंज नगर पंचायत में आयोजित किया गया
इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव सुशील पासी ने संबोधित करते हुए कहा कि महान वीरवर वीरा पासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे अट्ठारह सौ सत्तावन की जंग में देश की आजादी के लिए शहीद हुए थे ।
वीरा पासी जाति और धर्म के लिए नहीं मातृभूमि की रक्षा के लिए वीरगति को प्राप्त हुए थे। वीरा पासी का जन्मोत्सव रायबरेली में ही नहीं देश के कोने कोने में मनाया जाता है।
उनकी वीर गाथाएं गीत संगीत के माध्यम से गाई जाती है बहन बतीसिया के ससुराल में रहकर पले बढ़े और राणा बेनी माधव के सेनानायक बने वीरा पासी के समर्थकों और वंशजों को देश के संविधान और देश को बचाने की लड़ाई संगठित होकर लड़नी होगी ।
सुशील पासी के कहा कि न केवल शिक्षित होना होगा बल्कि अपने स्वाभिमान सम्मान स्थान पहचान भागीदारी लेने के लिए संगठित होना होगा विकास के हर संसाधन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी ।