कोरोना मरीजों का इलाज़ कर रहें केजीएमसी के डॉ.रमेश रावत ने लोगो को घर में रहने को कहा

देश मे कोरोना की दहशत चारों ओर है किसी को कुछ बेहतर नही सूझ रहा हैं। किस तरह इस त्रासदी में निकला जाएं ऐसे में लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की एक टीम बनाई हैं जो कोरोना के मरीजों का इलाज़ कर रहें हैं । डॉक्टरों के इस पैनल में पासी समाज के युवा डॉक्टर रमेश रावत भी हैं। जो दिन रात अपनी जान की परवाह किये बिना उन मरीजों की देख भाल कर रहें हैं। आज उन्होंने खुद अपनी टीम के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर साझा की है । और लोगों से अपील की है। घर पर ही सुरक्षित रहें सरकार के आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करें ,ऐसा करके उन्हें कैसा महसूस हो रहा है पढ़िए उनके शब्द ”

‘हमारे जीवन का गौरवपूर्णपल ‘

कोरोना स्पेशल डॉक्टर टीम किंग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ एक ग्रुप फोटो ।

आज इस टीम का अहम हिस्सा बनकर देश की सेवा का मौका मिल रहा है ये हमारे परिवार के सदस्यो और सभी मित्रो के आशीर्वाद का परिणाम है की जिस बीमारी का नाम सुनकर लोगो मै खौफ हो जाता है उन कोरोना पाजिटिव मरिजो का इलाज करने का साहस मिल रहा और हम निडर हो करके इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं। जिसमे हम लोग पहली कोरोना पाजिटिव डॉ नाजिया को सही करके घर भेज चुके हैं और आशा है की सभी मरीज जल्दी ही ठीक हो के अपने घर जायेंगे ।

-डॉ रमेश चंद्रा रावत(7800977008)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *