योगी मंत्री मण्डल बिस्तार में पासी समाज की कमल रानी वरुण को कैबिनेट में जगह

बधाई दीजिये श्रीमती कमल रानी वरुण को पासी समाज की प्रथम महिला कैबिनेट मंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ हैं।

क़रीब ढाई वर्ष के बाद योगी मंत्रिमंडल का विस्तार आज संपन्न हुआ ।राजभवन में आयोजित शपथ समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंत्रियों को शपथ दिलाई ।

इस विस्तार में पासी समाज की अपेक्षाओ को ध्यान में रखते हुए घाटमपुर सुरक्षित सीट से विधायक और पूर्व सांसद पासी समाज की श्रीमती कमलरानी वरुण जी को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है । यह मांग पासी समाज के विभिन्न संगठनों द्वरा लगातार उठाई जा रही थीं कि यूपी के कैबिनेट में दलितों की दूसरी सबसे बड़ी आबादी पासी को शामिल किया जाएं ।

श्री पासी सत्ता पत्रिका ने योगी सरकार के गठन के समय से ही यह प्रश्न लगातार उठाता रहा हैं कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को 22 विधायक देनें वाले समुदाय को कैबिनेट में जगह क्यो नही दिया जा रहा हैं ? इतना ही नही पत्रिका नें आंकड़े पेश करतें हुए लिखा था कि आज़ादी के बाद यूपी का यह पहला कैबिनेट मंत्रिमंडल हैं जिसमें पासी जाति का प्रतिनिधित्व नही हैं। खैर! देर से सही लेकिन सरकार नें पासी जाति की पहली कैबिनेट मंत्री बनाकर इतिहास रचने का कार्य किया हैं। लोकतंत्र में लिखनें व माँग करने का असर होता हैं।

नव नियुक्त मंत्री कमला रानी जी को श्रीपासी सत्ता मासिक पत्रिका परिवार बधाई प्रषित करता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *