गया के गुरुआ प्रखंड में निकाला कैंडल मार्च,शहीदो को दी श्रध्दांजलि

बिहार(गया,गुरुआ):- कल जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए फिदायीन आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्ब पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 44 जवान शहीद हो गए ,इस हमले की जिम्मेवारी आतंकी संगठन जैश -ए-मोहम्मद ने ली है ये हमला काफी सुनियोजित तरीके से विस्फोटकों से भरी एक कार को सीआरपीएफ के काफिले के एक बस से टकरा के विस्फोट कर के किया गया ,ये हमला आत्मघाती हमला था जिसमे हमारे देश के बहादुर 44 जवान शहीद हुए। इस हमले को लेकर पूरे देश मे आक्रोश के साथ साथ शोक है । पूरा देश जवानों की शहादत का बदला लेने की भारत सरकार से एक स्वर में मांग कर रहा है । पूरे देश के लोग स्तब्ध और शोकाकुल है ,शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दिया जा रहा है ,इसी कड़ी में बिहार के गया जिले के गुरुआ प्रखंड में आज कैंडल मार्च निकाला गया और पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

  • गया जिले के गुरुआ प्रखंड में शहीदो को श्रद्धांजलि देने को निकला कैंडल मार्च
  • इस कैंडल मार्च में पासी समाज के लोगो ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा

श्री पासी सत्ता को मिली जानकारी के अनुसार बिहार के गया जिले के गुरुआ प्रखंड मुख्यालय स्थित गुरुआ बाजार में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की याद में कैंडल मार्च निकाला गया । यह कैंडल मार्च गुरुआ बाजार के पासी टोला से लेकर बरही बीघा तक निकाला गया । इस कैंडल मार्च में गुरुआ के अनेको समाजसेवी शामिल हुए । इस कैंडल मार्च में प्रमुख रूप से आखिल भारतीय पासी समाज के गुरुआ प्रखंड अध्यक्ष संजय चौधरी, युवा पासी नेता प्रमोद चौधरी , मानववादी मोर्चा के संरक्षक राघवेंद्र नारायण यादव, राजद के वरिष्ठ नेता व बांकेबाजार के जिला पार्षद कौशल कुमार वर्मा सामाजिक कार्यकर्ता इंजीनियर राजेश पासवान ,मानववादी मोर्चा के सचिव प्रदीप चौधरी,टन्न खान ,रंजीत चौधरी ,अमित कुमार व अन्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *