पासी समाज की हुई बैठक,10मार्च को गया में होगा पासी महासम्मेलन

बिहार(गया):- बीते कल यानी दिनांक 17 फरवरी दिन रविवार को बिहार राज्य के गया जिला मुख्यालय गया में आखिल भारतीय पासी समाज के जिला कार्यालय में पासी समाज का एकदिवसीय कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न हुई ।

  • इस बैठक में आगमी 10 मार्च को होने वाली पासी महासम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की गई
  • इस सम्मेलन में वामन मेश्राम,आर ए प्रसाद , कन्हैया लाल विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित है
  • इस सम्मेलन में पासी समाज के अभिनेता बाबू बच्चन और गायक ललन चौधरी लहरी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति करेंगे

श्री पासी सत्ता को प्राप्त खबर के अनुसार गया के आखिल भारतीय पासी समाज गया कि जिला समिति के सदस्यों की एकदिवसीय बैठक गया के जिला कार्यालय में आयोजित की गई ,इस बैठक में समाज के उत्थान करने और समाज मे व्याप्त कुरीतियों को दूर करने सम्बंधी प्रयासों पर बल देने पर विचार विमर्श किया गया । समाज के बच्चों को शिक्षा और रोजगार दिलाने, ,अशिक्षा,नशा,अंधविश्वास,धार्मिक पाखण्ड,दहेज प्रथा दूर करने,बाल-विवाह आदि जैसे अन्य कुरीत्तियो को दूर करने के लिए आपस मे विचार विमर्श किया गया । इस बैठक में सबसे अहम चर्चा आगामी 10 मार्च को गया में होने वाले विशाल पासी महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर की गई और इस आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई ।

आपको बताते चले कि आखिल भारतीय पासी समाज गया के जिला समिति द्वारा आगामी 10 मार्च को विशाल पासी महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा ,जिसमे वामन मेश्राम,आर ए प्रसाद ,कन्हैया लाल ,पासी समाज बिहार के सभी विधायक,और पासी समाज के अभिनेता बाबू बच्चन और गायक ललन चौधरी लहरी,आखिल भारतीय पासी समाज के राष्ट्रीय और राज्य स्तर के पदाधिकारी सहित देश के कुछ चर्चित लोग अतिथि के तौर पर आमंत्रित है। इस बैठक में पासी समाज को राजनीति मे भागीदारी बढ़ाने एवं बढते अत्याचार के खिलाफ एवं समाज एकजुट करने एवं आपसी एकता कायम रखने पर बल दिया गया

इस बैठक में जिला अध्यक्ष अशोक चौधरी जिला सचिव रामविलाश चौधरी कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत चौधरी युवा नेता प्रमोद चौधरी मुकेश चौधरी के के बौद्ध बामसेफ प्रदेश कोषाध्यक्ष जगदीश चौधरी,प्रखंड अध्यक्ष संजय चौधरी ,जगत नरायण चौधरी बाशुदेव महथा एवं एस पी चौधरी अजय चौधरी सैकडों सदस्य उपस्थित हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *