शिक्षा की असली देवी सावित्री बाई की जयंती मनाई भीम आर्मी दिनारा ने

बिहार रोहतास (दिनारा):- वसंत पंचमी के अवसर पर एक ओर जहा पूरे देश के लोग ब्राह्मणवाद के जाल में भ्रमित होकर काल्पनिक पात्र सरवस्ती की पूजा और उपासना में लीन रहते है ,वैसे लोग भी दलित -पिछड़े और स्त्रियां जिन्हें कभी हिंसक धर्मग्रन्थो(मनुस्मृति) का सहारा लेकर एक विशेष वर्ग (ब्राह्मण)के लोग शिक्षा के अधिकार से वंचित रखते थे आज वही लोग इन धार्मिक कर्मकांडो में पूजा पाठ में ज्यादा लिप्त रहते है ,लेकिन इन सबके बावजूद भीम आर्मी के सामाजिक सुधार मिशन के चलते इस संगठन से जुड़े लोग धीरे धीरे जागरूक हो रहे है इसी कड़ी में आज रोहतास जिले के दिनारा में भीम आर्मी के तत्वाधान में आज सावित्री बाई फुले का जयंती मनाया गया । इससे पहले यहा के लोग प्रत्येक वर्ष इस दिन जागरूकता के अभाव में सरवस्ती पूजा का आयोजन करते थे ।

  • आज दिनारा के इतिहास में पहली बार महादलित बस्ती में सरस्वती पूजा के बजाय सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई गई
  • ये कार्यक्रम भीम आर्मी के तत्वाधान में आयोजित हुआ ।
  • जयंती में शामिल लोगों ने पाखण्डवाद से दूर रहने का संकल्प लिया

लेकिन आज दिनांक 10फरवरी दिन रविवार को वसन्त पंचमी के मौके पर दिनारा बाजार के अम्बेडकर मोहल्ला में काल्पनिक नही बल्कि शिक्षा की वास्तविक देवी सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई गई । इस मौके पर सावित्री बाई फुले की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि व्यक्त की गई । जयंती समारोह का ये कार्यक्रम भीम आर्मी दिनारा के तत्वाधान में किया गया । मौके पर मौजूद लोगों ने सावित्री बाई फुले की जीवनी पर प्रकाश डाला । दलित पिछड़े वर्ग की स्त्रियो को शिक्षित करने में उनकी जीवनपर्यंत संघर्ष पर प्रकाश डाला गया।कार्यक्रम की शुरुआत बुजुर्ग और अभिवावक कैलाश राम ने सावित्री बाई फुले की तस्वीर पर माल्यार्पण करके की । इसके बाद वहा मौजूद सभी लोगो ने बारी बारी से सावित्री बाई फुले की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया। मौके पर भीम आर्मी दिनारा के संयोजक सन्तोष उजाला, अध्यक्ष -शुकर राम,अमित कुमार ,तुलसी राम, राजकिशोर राम,रामजी कुमार, कैलाश राम, रामशंकर राम ,जितेंद्र राम, आदि लोग मौजूद थे।

दिनारा पंचायत भीम आर्मी कमिटी का हुआ गठन

बिहार रोहतास दिनारा-आज दिनांक 15/01/2019 दिन मंगलबार को दिनारा बाजार अम्बेडकर मोहल्ला स्थित धाम घर मे एक एक बैठक आयोजित की गई जिसमें भीम आर्मी की दिनारा पंचायत स्तर की कमिटी गठित करने को लेकर विचार विमर्श किया गया , इस बैठक में दिनारा के सभी एससी/ एसटी के युवा वर्ग के लोग शामिल हुए और भीम आर्मी दिनारा के पंचायत स्तर की कमिटी गठन को लेकर आपस मे विचार विमर्श किया गया ,तथा साथ ही साथ देश और राज्य में हो रहे दलित उत्पीड़न और अत्याचार की घटनाओं पर विचार विमर्श किया गया और भविष्य में ऐसी घटनाये न हो और प्रशासन दोषियों को अबिलम्ब गिरफ्तार करे और सजा दिलाये और सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे वंचित तबकों तक पहुचे आदि मुद्दों पर भविष्य की रणनीति बनाने पर विचार विमर्श किया गया। ये बैठक अमित कुमार की अध्यक्षता में हुई , इस बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने भीम आर्मी की दिनारा पंचायत स्तर की कमिटी के बिभिन्न पदाधिकारियों के लिए इन लोगो का नाम सर्वसम्मति से प्रस्तावित किया ,संरक्षक के लिए सन्तोष उजाला, अध्यक्ष-शूकर राम,उपसचिव -गोबिंद, कोषाध्यक्ष-सोनू कुमार,मीडिया प्रभारी -दीपक कुमार को प्रस्तावित किया गया,कमिटी को अन्य पदों को कमिटी विस्तार होने तक रिक्त रखा गया है ,इस बैठक में अमित कुमार,जीउत राम, रामजी कुमार,भरत राम, रामशंकर राम, धरीक्षण कुमार ,मुन्ना कुमार इत्यादि लोग शामिल हुए ।

आरा के अम्बेडकर छात्रवास के छात्र को मारी गोली,हालत गम्भीर,पीएमसीएच में भर्ती

बिहार भोजपुर (आरा):- सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिन में बिहार के भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के मौलाबाग इलाके में स्थित अम्बेडकर छात्रवास में घुसकर बेखौफ अपराधियो में दिनदहाड़े एक दलित छात्र योगेश राम को गोली मार दी,घायल छात्र की स्थिति चिंताजनक है उसे प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया है और पीएमसीएच में आपातकालीन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है ,छात्र को गोली मारे जाने की इस घटना से पूरे बिहार के दलितों में आक्रोश है और इस घटना के विरोध में दलित छात्रों ने पूरे आरा की सड़कों को जाम कर दिया है और अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े है ।

  • बिहार में रोज हो रहा है दलित उत्पीड़न
  • दो दिन पहले ही नवादा जिला में दलितो के घर मे आग लगा दी गयी थी
  • आगरा की दलित छात्रा संजली को न्याय दिलाने के लिए कार्यक्रम की कर रहे थे तैयारी, तभी मारी गयी गोली

बताया जा रहा है कि जब दलित छात्रों का एक समूह आगरा की दलित छात्रा संजली जिसकी हत्या जला कर कुछ दिन पहले कर दिया गया था उसको न्याय दिलाने के लिए कुछ कार्यक्रम की तैयारी में थे तभी ही छात्रवास में घुसकर अपराधियो द्वारा गोली मारी गयी ,घायल छात्र योगेश राम रोहतास जिले के दिनारा प्रखंड के बेलवैया गाँव का बताया जा रहा है।गोली मारने वाले अपराधी अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है और आक्रोशित छात्र अपराधियो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पूरे आरा शहर की सड़कों को जाम करके सड़क पर ही बैठ गए है तथा साथ ही साथ भीम आर्मी बिहार तथा अन्य दलित संगठनों ने पुलिस को 24 घण्टे का अल्टीमेटम दिया है अगर पुलिस 24 घण्टे में अपराधियों को गिरफ्तार नही करती है तो पूरे बिहार में चक्का जाम के साथ ही उग्र आंदोलन होगा । घायल छात्र की मदद के लिए सोशल साइट फेसबुक पर भी अपील की जा रही है । इच्छुक लोग मदद कर सकते है ।

जो कोई भी help करना चाहे ,Help करें ,Please!
भाई योगेश कुमार जीवन और मौत से ज़ुझ रहे है PMCH , पटना में

Avinash kumar

A/c:- 7510000100017453

IFSC Code: PUNB0751000

Address: PNB AMHARA BLOCK BIHTA PATOOT MAIN ROAD DISTRICT PATNA BIHAR 801118
State: BIHAR
निवेदक:
ई.अविनाश कुमार,
छात्र संघ,बसपा बिहार।
‭93042 92355‬

रिपोर्ट -सोशल मीडिया फेसबुक से प्राप्त

बिहार के सभी लोक सभा सीटो पर लड़ेगी चुनाव बहुजन मुक्ति पार्टी

बिहार (बक्सर):- बक्सर में बहुजन मुक्ति पार्टी के एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद की अध्यक्षता में एक निजी मीटिंग हॉल में किया गया। जिसमे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद ने बताया कि फरवरी 2019 के अंतिम सप्ताह में पटना के गाँधी मैदान में एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा जिसका नाम होगा “मूलनिवासी महारैली” । इस रैली में सभी मूलनिवासी बहुजन समाज के नेताओं एवं लोकतान्त्रिक मुल्यो की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया जायेगा ।युवाओ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बहुजन मुक्ति पार्टी सबसे ज्यादा तरजीह युवाओ को देगी ।अन्य सभी राजनीतिक दलों से भी उन्होंने राजनीती में युवाओ के लिए आरक्षण कि मांग की I साथ ही साथ प्रदेश अध्यक्ष की देख-रेख में जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सभी प्रखंड अध्यक्षों का मनोनयन किया गया । प्रदेश अध्यक्ष जौहर आज़ाद जी ने पेरियार सन्तोष की कार्यक्षमता को देखते हुए उनको प्रदेश सचिव और बक्सर लोकसभा प्रभारी बनाया जिससे जिला कार्यकर्ताओ में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी इस फैसले पर सभी कार्यकर्ताओ ने प्रदेश अध्यक्ष की भूरी- भूरी प्रसंशा एवं आभार व्यक्त की ।

  • बिहार के सभी सीटों पर बहुजन मुक्ति पार्टी लड़ेगी चुनाव-जौहर आजाद प्रदेश अध्यक्ष
  • फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में गांधी मैदान में मूलनिवासी महारैली का आयोजन किया जाएगा
  • महिषासुर शहादत दिवस मनाने के कारण चर्चा में रहने वाले पेरियार सन्तोष को बनाया गया प्रदेश सचिव और बक्सर लोकसभा प्रभारी

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे यादव महासभा के जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ शिक्षाविद सिद्धनाथ सिंह यादव ने बहुजन मुक्ति पार्टी को समर्थन देते हुए बताया कि पिछड़े वर्ग के लोगो को उनका वाजीब हक अभी तक नही मिल पाया है । यादवो से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अपने विकल्प के रूप में बहुजन मुक्ति पार्टी का समर्थन करके बहुजन समाज के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए । कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव शकील अहमद ने बताया कि बहुजन मुक्ति पार्टी होनेवाले लोकसभा के चुनाव में बिहार के सभी लोकसभा सीटो पर अपना उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारेगी ।अतः पार्टी के विचारधारा को समझाते हुए जनसंपर्क अभियान चलाकर बूथ स्तर तक कार्यकर्ता तैयार किये जाये ।
इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण के केंद्र बिंदु रहे रुढ़िवादी परंपरा के प्रबल विरोधी पेरियार सन्तोष जिनको सुनने के लिए लोग व्याकुल थे । उन्होंने बताया कि हमारे लोगो को चाहिए कि सवर्ण नेताओ के पिछलगू एवं उनके राजनीतिक मजदुर बने हुए बैकवर्ड नेताओ को वोट देना बंद करने का काम करें । उन्होंने सामने बैठे कार्यकर्ताओ से पूछा कि क्या अश्विनी चौबे या जगदानंद सिंह जी मंडल कमीशन का मुद्दा संसद में उठाएंगे ? क्या वो जाति आधारित जनगणना का मुद्दा उठाएंगे ? कभी नही उठाएंगे क्यों कि इन दोनों में कोई फर्क नही है । अश्विनी चौबे नागनाथ है और जगदानंद जी जितने के बाद सांपनाथ में मिल जाते है और मान्यवर कांशीराम साहब कहते थे कि भाजपा नागनाथ है और कांग्रेस सांपनाथ है 85 फीसदी बहुजनो के लिए दोनों जहरीला है I अतः दोनों से सावधान रहना है । अंत में उन्होंने कार्यकर्ताओ से अपील करते हुए कहा कि आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज से ही किसी नेता को सांसद बनाकर दिल्ली भेजने का काम करे तभी मान सम्मान स्वाभिमान एवं संविधान की रक्षा हो सकती है ।

पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष सोनू यादव “महीष” ने पार्टी के बारे में बताते हुए कहा कि अगर देश में बहुजन मुक्ति पार्टी की सरकार बनती है तो राशन कार्ड ,वोटर कार्ड ,आधार कार्ड और अन्य सभी कार्डो के अलावे “डीएनए कार्ड” जारी किया जायेगा और जो इसका विरोध करेगा वही देशद्रोही होगा क्योकि वर्तमान में आरएसएस और बजरंग दल के गुंडे कभी गाय के नाम पर कभी भारत माता के नाम पर झूठा देशभक्ति का पाठ पढ़ाते रहते है। डीएनए कार्ड से ये साबित हो जायेगा कि ये आरएसएस वाले ही असली देशद्रोही है।
कार्यक्रम का संचालन पार्टी के जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया जबकि अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद ने किया । धन्यवाद ज्ञापन बहुजन मुक्ति पार्टी के वरिष्ठ नेता श्रीनिवास पासवान ने किया । कार्यक्रम में पार्टी के सभी पदाधिकारी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता शोभनाथ राम अनोखा, भारत मुक्ति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंजिनियर बचामुनि राम, अख्तर रजा ,पप्पू यादव, शक्तिचंद्र भारती, भारत मुक्ति मोर्चा के बक्सर जिलाध्यक्ष अशोक राम, परशुराम प्रसाद, मायाशंकर राम, मदन प्रजापति ,बिरेन्द्र सिंह यादव ,बिहारी सिंह, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा से हिमांशु पटेल ,संजय यादव; जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कुशवाहा इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

दिनारा प्रखंड में मनाया गया बाबा साहब का 62वा परिनिर्वाण दिवस।

बिहार रोहतास (दिनारा):-आज दिनांक 06 दिसम्बर दिन गुरुबार को बाबा साहब डॉ अम्बेडकर साहब के 62वे परिनिर्वाण दिवस पर रोहतास जिला के दिनारा प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में बाबा साहब के स्मारक स्थल पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जिसमें पूरे दिनारा प्रखंड स्तर के अनुसूचित जाति/जनजाति ,पिछड़ा और अल्पसंख्यक समाज के सभी सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए और बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर के श्रध्दांजलि दिया गया ।

  • श्रद्धांजलि सभा एससी एसटी संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में राजेश कुमार की अध्यक्षता तथा अमित कुमार के संचालन में सम्पन्न हुई
  • सभा मे पूरे दिनारा प्रखंड के सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए और बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित किए
  • वक्ताओं ने सभा मे बाबा साहब के जीवनपर्यंत त्याग और संघर्ष की चर्चा की

ये कार्यक्रम दिनारा में एससी एसटी संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में किया गया जिसमें सभी अन्य संगठनों के लोग शामिल हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश कुमार ने की ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संघर्ष मोर्चा के संयोजक राजेश कुमार,सामाजिक न्याय संघर्ष मोर्चा के संयोजक रामेश्वर प्रसाद यादव, सुरेंद्र प्रसाद , अमित कुमार ,डॉ प्रवीण कुमार ,श्रवण पासवान,विजय आजाद,मनोज कुमार सुमन,दिनेश माहेश्वरी ,सुशील राम, जागा राम, विश्कर्मा पासवान,शिवशंकर प्रसाद ,राजकिशोर राम ,त्रिभुवन पासवान,चौधरी चरण सिंह,जितेंद्र कुमार पासवान, श्यामलाल पासवान,जयचंद पासवान,मुन्ना ठाकुर,बद्री सिंह आदि शामिल हुए । इस कार्यक्रम में आगामी कार्यक्रमो की रणनीति तैयार की गई और बाबा साहब के जीवनी और उनके संघर्ष पर प्रकाश डाला गया ।

दिनारा में अनु.जाति/जनजाति का प्रखंडस्तरीय बैठक हुआ सम्पन्न,लिए गए कई अहम फैसले ।

बिहार रोहतास (दिनारा):- आज दिनांक 25/11/18 दिन रविवार को रोहतास जिला के दिनारा प्रखंड मुख्यालय दिनारा बाजार के वैश्य धर्मशाला में दिनारा प्रखंड के समस्त अनु.जाति/जनजाति सामाजिक कार्यकर्ताओं का प्रखंडस्तरीय बैठक सम्पन्न हुआ,इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए जिसमे अनु.जाति /जनजाति वर्ग के सभी सदस्य जातियों को गोलबन्द करने से लेकर समाज के शैक्षणिक ,आर्थिक और राजनीतिक उत्थान को लेकर चर्चा की गई । बैठक में लिए गए अहम और महत्वपूर्ण फैसले निम्न है ।

  • अनु.जाति जनजाति वर्ग के सभी सदस्य जातियों को एकजुट करना होगा,समाज की शैक्षणिक,आर्थिक और राजनीतिक उत्थान की दिशा में कार्य करना होगा
  • आगामी 6 दिसम्बर को दिनारा प्रखंड प्रांगण में बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस मनाने का निर्णय लिया गया
  • बैठक में आगामी दिनों में दिनारा में दलित संकल्प रैली आयोजित करने की रणनीति तैयार की गई

इस बैठक की अध्यक्षता सुरेंद्र प्रसाद राम ने तथा संचालन राजेश कुमार ने किया , बैठक में दिनारा प्रखंड के लगभग सभी 22 पंचायतो से अनु.जाति के सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए थे , इस बैठक में सभी ने अपने विचार प्रस्तुत किये , इस बैठक में सवर्ण उम्मीदवारों को वोट न देने का निर्णय लिया गया, देश मे दलितों पर बढ़ते अत्याचार, आरक्षण खत्म और कम करने की सवर्णो की साजिश , एससी एसटी एक्ट के खिलाफ सवर्णो द्वारा किये जा रहे रैली पर लोग जमकर बोले । और आनेवाले दिनों में इनसब का जोरदार तरीके से जबाब देने के लिए दिनारा में एक बड़ी रैली दलित संकल्प रैली आयोजित करने की रणनीति बनाई गई ।और इस रैली को आयोजित करने के लिए एससी एसटी संघर्ष मोर्चा नाम के 21 सदस्यीय कमिटी के गठन किया गया जिसका संयोजक राजेश कुमार को सर्वसम्मति से घोषित किया गया

इस बैठक में मुख्य रूप से अमित कुमार ,जितेंद्र पासवान, कालीचरण,पप्पू कुमार, दिनारा मध्य के जिला परिषद सदस्य सत्येंद्र कुमार पासवान, वीरबहादुर राम समर,जागा राम, डॉ सन्तोष कुमार,श्रवण कुमार पासवान, जयचंद्र पासवान, श्यामलाल पासवान ,लालमोहर राम आदि लोग उपस्थित रहे ।

रावण-दहन और महिषासुर वध के विरोध में उतरे बहुजन संगठन,सौंपा प्रशासन को ज्ञापन

बक्सर( बिहार) :- पिछले कुछ सालों से देश मे जगह जगह से मूलनिवासी बहुजन संगठनों द्वारा दुर्गापूजा पंडालों में दुर्गा द्वारा महिषासुर वध का प्रदर्शन करती हुई मूर्तियों का और साथ ही साथ रावण के पुतला दहन के विरोध में आवाज उठाया जाता रहा है और ऐसा करने वालो के खिलाफ प्रशासन को ज्ञापन दिया जाता रहा है , वही दूसरी ओर मूलनिवासी संगठनो द्वारा महिषासुर शहादत दिवस मनाने का चलन भी पिछले कई सालों से जोरो पर है इसका स्पष्ट उदाहरण है जेएनयु दिल्ली में महिषासुर शहादत दिवस का मनाया जाना और उस आयोजन में चर्चित राजनीतिक चेहरों का शामिल होना ,हालांकि ये आयोजन देश मे काफी चर्चा का विषय बना और लोकसभा में इस पर काफी बहस भी हुयी , वही इस बार वर्ष 2018 के दुर्गापूजा में महिषासुर वध और रावण पुतला दहन का विरोध जोरदार तरीके से पूरे देश मे किया जा रहा है सभी मूलनिवासी और बहुजन संगठन अपने अपने इलाको से इसका विरोध कर रहे है और इस सम्बंध में प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंप रहे है ,इसी कड़ी में बिहार राज्य के बक्सर जिले के तमाम संगठन रावण दहन और महिषासुर वध का विरोध कर रहे है जिसमे कुछ प्रमुख संगठनो का नाम निम्न है।

  • भारत मुक्ति मोर्चा बक्सर
  • दलित अधिकार मंच बक्सर
  • जनहित अभियान बक्सर
  • सत्य शोधक बक्सर

क्या है विरोध की वजह ?

दरअसल इस देश का एक बड़ा तबका मूलनिवासी बहुजन समाज महिषासुर और रावण और तमाम वैसे लोग जिन्हें ब्राह्मण ग्रन्थों में असुर की संज्ञा दी गयी है उन्हें अपना पूर्वज मानते है और उनके प्रति आस्था रखते है और देश के कई हिस्सों में लोगो द्वारा इनकी पूजा भी की जाती है आपको तमाम उदाहरण मिल जाएंगे आदिवासी बहुल इलाकों झारखण्ड, मध्यप्रदेश ,छत्तीसगढ़ ,ओडिसा और उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में आज भी लोग इन तथाकथित असुर लोगो की पूजा करते है ,अब ऐसे में मूलनिवासी नायक महिषासुर की प्रतिमा को दुर्गा की प्रतिमा के साथ रखकर उनकी हत्या करते दिखाई जाती है ,रावण का पुतला बनाकर उसे बुराई का प्रतीक मानकर जलाया जाता है,और साथ ही साथ महारानी ताड़का का भी हत्या करते दिखाया जाता है जिससे मूलनिवासी समाज की भावनाएं आहत होती है ।

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 15 के अनुसार धर्म,वंश,जाति, लिंग अथवा जन्मस्थान के आधार पर भेदभाव नही किया जा सकता है ,अतः मूलनिवासी जिन्हें अपना राजा या पूर्वज मानते है उनकी पुतला बनाना और जलाकर अपमानित करना ,प्रतिमा बनाकर उनकी हत्या करते दिखाया जाना,और राक्षस या असुर कहना केवल संस्कृति द्रोह ही नही बल्कि देश द्रोह की श्रेणी में भी आता है और ऐसा कृत्य हरेक साल दुर्गापूजा में बार बार किया जाता है और खुलेआम प्रशासन की उपस्थिति में दिखाया जाता है ,इसे पूर्णतः बन्द करने हेतु बक्सर के संगठनों भारत मुक्ति मोर्चा ,दलित अधिकार मंच ,जनहित अभियान और सत्य शोधक ने प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है ।

भीम आर्मी सासाराम ने बलात्कार पीड़ित दलित छात्रा को न्याय दिलाने के लिए निकाला आक्रोश मार्च

बिहार रोहतास (सासाराम) 08/09/2018:- आज भीम आर्मी शाखा सासाराम रोहतास के द्वारा जिला मुख्यालय सासाराम में प्रतिरोध मार्च निकाला गया , यह प्रतिरोध मार्च कुछ दिन पहले एक दलित छात्रा की बलात्कार और हत्या कर दिए जाने और इस मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई न किये जाने के खिलाफ निकाला गया । इस प्रतिरोध मार्च में भीम आर्मी के सैकड़ो कार्यकर्ता एवं सदस्य फजलगंज ,न्यू स्टेडियम के पास इकठ्ठा हुए और वहाँ से सैकड़ो की संख्या में भीम आर्मी के कैडर कार्यकर्ता छात्रा निरन्ति कुमारी के बलात्कारियो एवं हत्यारो को फांसी दो , बिना मेडिकल किये हुए बलात्कार की घटना को छुपाने वाले डॉक्टर को सजा दो, घटना स्थल को चिन्हित कर सार्वजनिक करो , उच्चस्तरीय एजेंसियों से जांच कराओ ,फास्टट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई कराओ इत्यादि मांग और नारो के साथ बोलते हुए हाथ मे झंडा ,बैनर ,तख्ती लिए हुए धर्मशाला होते हुए बौलिया रोड तक गए एवं बाबा साहब पर माल्यार्पण कर, जिला समाहर्ता महोदय को ज्ञापन देकर मांग पत्र दिया गया ।

  • कुछ दिन पहले जिले के लोधी बराव गांव के एक दलित छात्रा की कुछ अज्ञात अपराधियो द्वारा बलात्कार और हत्या कर दी गयी थी
  • इस मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नही हुई ,उल्टा सिविल सर्जन ने मेडिकल जांच भी नही किया।
  • आज भीम आर्मी सासाराम ने इसी मामले में दोषियों को फांसी देने , सिविल सर्जन और जांच कर रहे पुलिस अधिकारी को बर्खास्त करने , मामले की सीबीआई जांच,और फास्टट्रैक कोर्ट में मामले कि सुनवाई आदि मांगो को लेकर आक्रोश मार्च निकाला ।

इस मौके पर भीम आर्मी के उपाध्यक्ष सुनील पासवान ने कहा कि पूरे देश मे दलितों के प्रति सरकार एवं प्रशासन की मंशा ठीक नही है वर्तमान सरकार के शासन प्रशासन ,दलित गरीब ,तथा कमजोर वर्ग को जानवर से भी बदतर समझा जा रहा है । निरन्ति हत्या एवं बलात्कार कांड में शुरू से ही प्रशासन मामले की लीपा पोती में लगी हुई है ,प्रशासन अगर छात्रा निरन्ति के बलात्कार हत्या स्थल को चिन्हित कर सात दिन के अंदर सार्वजनिक नही करती है और घटना में लिप्त सारे अपराधियो को चिन्हित नही करती है तथा फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत मामले की सुनवाई नही करती है तो आने वाले दिनों में भीम आर्मी रोहतास , अन्य न्याय के प्रिय संगठनों ,आमजनों ,संगठनों के साथ उग्र संवैधानिक जन आंदोलन एवं पूरे सासाराम शहर को बंद करने का ऐलान करता है ।

साथ ही ब्रिगेडियर अरविंद कुमार का कहना है कि निरन्ति के बलात्कारियो एवं हत्यारो की सजा तथा मेडिकल जांच की साक्ष्य नही होने के कारण सिविल सर्जन एवं मुसफ्फिल थाना अध्यक्ष को बर्खास्त किया जाए , युवा छात्र नेता अमित पासवान का कहना है कि अक्सर ऐसी घटनाएं गरीब एवं दलित जनता के साथ ही क्यों घटती है ,ऐसे में प्रशासन और सरकार दोनों दोषी है,मैं चाहता हु की भविष्य में किसी के साथ ऐसी शर्मसार घटना न हो ।

भीम आर्मी का अबतक का सबसे बड़ा प्रदर्शन ,चन्द्रशेखर रावण की रिहाई को लेकर देश भर से जुटे लाखो लोग

नई दिल्ली :- देश की राजधानी दिल्ली के संसद मार्ग में चन्द्रशेखर आजाद रावण की रिहाई, 2 अप्रैल के आंदोलन में शहीद हुए और जेल गए लोगो के सम्मान, संविधान जलाये जाने की घटना के विरोध और अन्य मुद्दों को लेकर भीम आर्मी का अबतक का सबसे बड़ा धरना बहुजन संकल्प महासभा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ , इस महाधरने मे देश के सभी राज्यो से लाखों की संख्या में लोग शामिल हुए ,सभी के हाथों में नीला झंडा और सर पर नीली टोपी नजर आ रही थी ,सभी लोग बड़े जोर शोर से चन्द्रशेखर आजाद रावण को रिहा करने की मांग कर रहे थे ।

  • कार्यक्रम की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना पढ़ कर की गई
  • मंच पर 2 अप्रैल के आंदोलन में शहीद हुए और जेल गए लोगो और उनके परिवार को सम्मानित किया गया

इस कार्यक्रम की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना को पढ़ कर की गई , मंच पर उपस्थित सभी राज्यो के भीम आर्मी के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में चन्द्रशेखर रावण की रिहाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार पर तीखा हमला बोला, वही इस कार्यक्रम में बसपा के जयप्रकाश ने भीम आर्मी के मंच पर अपना संबोधन दिया ,इस धरने मे शामिल सभी लोग केन्द्र और यूपी की योगी सरकार के खिलाफ जम कर नारे लगा रहे थे और चन्द्रशेखर आजाद रावण पर रासुका लगा कर जेल में डालने का विरोध कर रहे थे।इस धरने में शामिल विशाल भीड़ को देखकर ये अन्दाजा लगाया जा सकता है कि भीम आर्मी 2019 के लोकसभा चुनाव में निर्णायक भूमिका अपना सकती है हालांकि भीम आर्मी अब तक अपने आप को सामाजिक संगठन ही बताता रहा है और राजनीति से दूर रहने की बात करता आया है ।

संविधान बचाओ देश बचाओ रैली कर उदयनारायण चौधरी ने दिखाई ताक़त

बिहार पटना (24जून):-आज बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में वंचित वर्ग मोर्चा के तत्वाधान में संविधान बचाओ ,देश बचाओ रैली का सफलतापूर्वक समापन हुआ । कार्यक्रम बिहार के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदयनारायण चौधरी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर के पौत्र प्रकाश अम्बेडकर जी और विशिष्ट अतिथि के तौर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ रतन लाल, जस्टिस सुहैल अहमद सिद्दीकी ,मुख्य अतिथि के तौर पर आखिल भारतीय मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव मो.ख़लीलुर सज्जाद रहमान नोमानी मंच पर उपस्थित थे । इस कार्यक्रम में बिहार के लगभग सभी जिलों से हजारों लोग उपस्थित थे ।

इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किये । अर्जक संघ के बिहार प्रदेश अध्य्क्ष अरुण गुप्ता ने हिन्दू धर्म मे व्याप्त अंधविश्वास, जातिगत भेदभाव पर करारा चोट किया, वही प्रोफेसर डॉ रतन लाल ने अपने संबोधन ने लोगो से दंगे में शामिल न होने का शपथ कराया , उद्घाटनकर्ता प्रकाश अम्बेडकर ने संबिधान को बचाने की लड़ाई लड़ने पर जोर दिया , अध्यक्षता कर रहे उदयनारायण चौधरी ने वंचितो की अनेकों समस्याओ उनके निवारण और दलित उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रकाश डाला ।

इस कार्यक्रम में विभिन्न मांगों का एक मांग पत्र में अंकित सभी मांगो को वहाँ उपस्थित लोगों को पढ़ कर सुनाया गया और सबने इस मांग के समर्थन में एक स्वर में सहमति प्रदान की

वंचित वर्ग मोर्चा का मांग पत्र

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अर्जक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण गुप्ता, संजय बाल्मीकि, पटना फुलवारीशरीफ के जिला पार्षद सदस्य राजा चौधरी, राजगीर के पथरौरा पंचायत के मुखिया अनुज चौधरी, रेखा चौधरी , आखिल भारतीय युवा पासी समाज के बिहार प्रदेश प्रधान महासचिव निशांत चौधरी, पासी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी , जगदीश चौधरी , देव कुमार चौधरी , चन्दन चौधरी , सागर चौधरी , अमित कुमार , नवादा के सामाजिक कार्यकर्ता मसीहुद्दीन , नवादा अम्बेडकर छात्रवास के छात्रनायक विजय चौधरी , झारखण्ड भीम आर्मी प्रभारी तुषार राज , आदि उपस्थित थे ।