भीम आर्मी सासाराम ने बलात्कार पीड़ित दलित छात्रा को न्याय दिलाने के लिए निकाला आक्रोश मार्च

बिहार रोहतास (सासाराम) 08/09/2018:- आज भीम आर्मी शाखा सासाराम रोहतास के द्वारा जिला मुख्यालय सासाराम में प्रतिरोध मार्च निकाला गया , यह प्रतिरोध मार्च कुछ दिन पहले एक दलित छात्रा की बलात्कार और हत्या कर दिए जाने और इस मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई न किये जाने के खिलाफ निकाला गया । इस प्रतिरोध मार्च में भीम आर्मी के सैकड़ो कार्यकर्ता एवं सदस्य फजलगंज ,न्यू स्टेडियम के पास इकठ्ठा हुए और वहाँ से सैकड़ो की संख्या में भीम आर्मी के कैडर कार्यकर्ता छात्रा निरन्ति कुमारी के बलात्कारियो एवं हत्यारो को फांसी दो , बिना मेडिकल किये हुए बलात्कार की घटना को छुपाने वाले डॉक्टर को सजा दो, घटना स्थल को चिन्हित कर सार्वजनिक करो , उच्चस्तरीय एजेंसियों से जांच कराओ ,फास्टट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई कराओ इत्यादि मांग और नारो के साथ बोलते हुए हाथ मे झंडा ,बैनर ,तख्ती लिए हुए धर्मशाला होते हुए बौलिया रोड तक गए एवं बाबा साहब पर माल्यार्पण कर, जिला समाहर्ता महोदय को ज्ञापन देकर मांग पत्र दिया गया ।

  • कुछ दिन पहले जिले के लोधी बराव गांव के एक दलित छात्रा की कुछ अज्ञात अपराधियो द्वारा बलात्कार और हत्या कर दी गयी थी
  • इस मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नही हुई ,उल्टा सिविल सर्जन ने मेडिकल जांच भी नही किया।
  • आज भीम आर्मी सासाराम ने इसी मामले में दोषियों को फांसी देने , सिविल सर्जन और जांच कर रहे पुलिस अधिकारी को बर्खास्त करने , मामले की सीबीआई जांच,और फास्टट्रैक कोर्ट में मामले कि सुनवाई आदि मांगो को लेकर आक्रोश मार्च निकाला ।

इस मौके पर भीम आर्मी के उपाध्यक्ष सुनील पासवान ने कहा कि पूरे देश मे दलितों के प्रति सरकार एवं प्रशासन की मंशा ठीक नही है वर्तमान सरकार के शासन प्रशासन ,दलित गरीब ,तथा कमजोर वर्ग को जानवर से भी बदतर समझा जा रहा है । निरन्ति हत्या एवं बलात्कार कांड में शुरू से ही प्रशासन मामले की लीपा पोती में लगी हुई है ,प्रशासन अगर छात्रा निरन्ति के बलात्कार हत्या स्थल को चिन्हित कर सात दिन के अंदर सार्वजनिक नही करती है और घटना में लिप्त सारे अपराधियो को चिन्हित नही करती है तथा फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत मामले की सुनवाई नही करती है तो आने वाले दिनों में भीम आर्मी रोहतास , अन्य न्याय के प्रिय संगठनों ,आमजनों ,संगठनों के साथ उग्र संवैधानिक जन आंदोलन एवं पूरे सासाराम शहर को बंद करने का ऐलान करता है ।

साथ ही ब्रिगेडियर अरविंद कुमार का कहना है कि निरन्ति के बलात्कारियो एवं हत्यारो की सजा तथा मेडिकल जांच की साक्ष्य नही होने के कारण सिविल सर्जन एवं मुसफ्फिल थाना अध्यक्ष को बर्खास्त किया जाए , युवा छात्र नेता अमित पासवान का कहना है कि अक्सर ऐसी घटनाएं गरीब एवं दलित जनता के साथ ही क्यों घटती है ,ऐसे में प्रशासन और सरकार दोनों दोषी है,मैं चाहता हु की भविष्य में किसी के साथ ऐसी शर्मसार घटना न हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *