प्रथम प्रयास में डिप्टी एसपी पद पर चयनित हुई पासी समाज की मंजरी राव

चयनित डिप्टी एसपी मंजरी राव

प्रयागराज सोरांव / उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग-2018 की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया । सोरांव तहसील के ग्रामसभा कुरगांव की निवासी मंजरी राव का चयन डिप्टी एसपी पद के लिए हुआ हैं ।

इनके पिता स्व. यशवंत राव जी वाराणसी जनपद के कई थानों के थाना अध्यक्ष रह चुके थे । जो विधि के जानकार एवं अच्छी छवि के पुलिस अधिकारी थे। वर्ष 2016 में सोनभद्र में तैनाती के दौरान पिता यशवंत शहीद हो गए थें ।

लगभग हर पुलिस का अधिकारी अपने बच्चों को अपने से बड़े पुलिस अधिकारी के तौर पर देखने के लिए सपने बुनता रहता हैं । यशवंत भी यहीं सपना देख रहें थें । संयोग हैं कि बेटी की सफलता की खुशी मानने के लिए उनका शरीर नही है।

कुमारी मंजरी राव की शिक्षा वाराणसी मे बीएचयू से हुई है , इन्होंने अपने प्रथम प्रयास में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा मात्र 23 वर्ष की अवस्था मे डिप्टी एसपी पद पर चयनित होकर अपने परिवार सहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

दिवंगत पिता के सपनो को साकार करने वाली बहादुर बिटियाँ मंजरी राव को बहुत-बहुत बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *