भाकपा माले के अशोक बैठा ने सासाराम से किया नामांकन,उमड़ा जनसैलाब

नामांकन पत्र जमा करते हुए अशोक बैठा

बिहार कैमूर भभुआ – सातवे चरण के मतदान के लिए प्रत्याशियों का नामांकन शुरू होने के तीसरे दिन आज 24 तारीख दिन बुधबार को भाकपा माले के प्रत्याशी अशोक बैठा ने सासाराम लोकसभा से नामांकन दाखिल किया है ,

आपको बता दे की सासाराम संसदीय क्षेत्र अनुसूचित जाती के लिए आरक्षित है और यहाँ से लगातार देश के दो दिग्गज चेहरे चुनाव लड़ते और जीतते रहे है ,कभी कांग्रेस की मीरा कुमार तो कभी भाजपा के छेदी पासवान यहाँ से जीतते रहते है लेकिन इस बार लड़ाई बहुत दिलचस्प होने वाली है क्यूंकि यहाँ भाकपा माले के मजबूत उम्मीदवार और क्षेत्र की गरीब और शोषित जनता के बिच मजबूत पकड़ रखने वाले अशोक बैठा मैदान में है

प्राप्त जानकारी के अनुसार नामांकन की प्रक्रिया कैमूर जिला मुख्यालय भभुआ में 34 सासाराम अनुसूचित जाति संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में सम्पन्न हुई ,

आवश्यक कागजातों की जांच पूरी होने के बाद अशोक बैठा ने अपना नामांकन पर्चा कैमूर जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी को सौप कर नामांकन की प्रक्रिया पूरी की

अशोक बैठा के नामांकन को लेकर भभुआ में सुबह से ही हजारो की संख्या में भाकपा माले के कार्यकर्ता और समर्थक जुटने लगे थे और भाकपा माले जिंदाबाद और अशोक बैठा जिंदाबाद के नारों से पूरा भभुआ गूंज रहा था ,नामांकन पूरा होने के बाद अशोक बैठा ने भभुआ में रोड शो भी किया ,इस रोड शो के दौरान पूरे भभुआ में केवल लाल झंडा ही नजर आ रहा था ।

नामांकन के बाद संवाददाता सम्मेलन में अशोक बैठा ने सासाराम लोकसभा क्षेत्र के दोनों दिग्गज प्रत्याशियों छेदी पासवान और मीरा कुमार पर हमला बोलते हुए अपनी उपलब्धियों को गिनाया

नामांकन के बाद भभुआ में रोड शो करते हुए अशोक बैठा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *