बक्सर लोकसभा के बसपा प्रत्याशी सुशिल कुशवाहा ने दिनारा के ग्रामीण इलाको में किया नुक्कड़ सभा

अरंग गाव में नुक्कड़ सभा करते बसपा के लोग , मंच पर बैठे है बक्सर लोकसभा प्रत्याशी

बिहार रोहतास दिनारा :- देश में लोकसभा का चुनाव जारी है ,प्रथम दो चरणों के लिए मतदान क्रमश 11 अप्रैल और 18 अप्रैल को हो चूका है और अभी पांच चरणों के चुनाव का मतदान बाकी है , इन बाकी पांच चरण के चुनाव के निर्वाचन क्षेत्रो में राजनितिक सरगर्मी पुरे चरम पर है और राजनितिक पार्टियों और चुनाव लड़ने वालो प्रत्याशियों की गतिविधिया तेज हो गयी है ,इस चुनाव में पार्टी और प्रत्याशी कोई कसर नही छोड़ना चाहते और चुनाव आयोग भी चुस्त दुरुस्त है और पार्टी और प्रत्याशियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है , पार्टी के कार्यकर्ता और प्रत्याशी जनसम्पर्क में लग गए है

गंजभडसरा बाजार में जनसम्पर्क करते हुए बसपा प्रत्याशी और कार्यकर्ता

इसी कड़ी में आज दिनांक 20 अप्रैल दिन शनिवार को बहुजन समाज पार्टी के बक्सर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी सुशिल कुशवाहा ने दिनारा विधानसभा क्षेत्र के कुछ गावो में बसपा कार्यकर्ताओ द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा में उपस्थित हुए , और जनसम्पर्क किये , नुक्कड़ सभा का ये कार्यक्रम दिनारा विधानसभा के अंतर्गत पड़ने वाले गाव करहसी ,अरंग, गंजभंडसरा और सुरतापुर और इनसे सटे हुए गावो में किया गया , नुक्कड़ सभा के साथ साथ जनसम्पर्क भी किया गया

इस नुक्कड़ सभा में वक्ताओं ने अपने विचार भी प्रस्तुत किया , बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव गणेश जी ने अपने संबोधन में बाबा साहब और कांशीराम जी के द्वारा दलित पिछडो के उत्थान के लिए किये गए कार्यो का जिक्र किया ,शाशिभुषण मौर्य ने पचासी प्रतिशत के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही ,वही डॉ विजय कुमार कुशवाहा ने कहा की अगर इस बार भाजपा फिर से सरकार बना लेती है तो संविधान को बदल कर आपके अधिकारों को खत्म कर दिया जाएगा , बक्सर लोकसभा के बसपा प्रत्याशी ने अपने संबोधन में कहा की आप बक्सर की जनता ने बाबा (अश्विनी चौबे ) और बाबू (जगदानन्द सिंह ) दोनों पर भरोसा करके दोनों लोगो को जिताकर दिल्ली भेजे है फिर भी आप बदहाल है ,बसपा हरेक बार बहुत कम मतों के अंतर से पीछे रही है आपलोग हम पर एक बार भरोसा कीजिये आपके सम्मान में कमी नही होने दूंगा , मंच का संचालन दिनेश महेश्वरी कर रहे थे , वही मौके पर कमलेश कुशवाहा , कोमल राम , धर्मेन्द्र राम , मंगरू राम , तुलसी राम और अन्य लोग मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *