बक्सर में बसपा का जनसभा सम्पन्न,सुशिल कुशवाहा को लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया गया

मंच पर उपस्थित अतिथि

बक्सर बिहार :- आज 31 मार्च दिन रविवार को बक्सर के किला मैदान में बहुजन समाज पार्टी का जनसभा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ ,ये जनसभा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए आयोजित की गयी थी ,ये जनसभा बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में बक्सर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत बक्सर शहर के किला मैदान में आयोजित की गयी थी जिसकी अध्यक्षता बसपा के बक्सर जिलाध्यक्ष जयनारायण राम ने की ,इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथिं के तौर पर बसपा बिहार प्रदेश के मुख्य प्रभारी डॉ लाल जी मेधंकर और विशिष्ट अतिथि के रूप में भीम राजभर प्रदेश प्रभारी बिहार , बलिराम प्रसाद प्रदेश प्रभारी , भरत बिंद प्रदेश अध्यक्ष बिहार , राजेन्द्र कुमार पूर्व मंत्री सह मुख्य जों इंचार्ज पटना , वकील सिंह यादव अध्यक्ष जिला परिषद कैमूर , मो. जमा खा ,प्रमोद सिंह , राजेन्द्र प्रसाद ,लालजी राम , रामनिवास राजभर , मनीष राम , शिव कुमार सिंह कुशवाहा , कमलेश राय आदि शामिल हुए

सभा में जुटी हजारो की भीड़

सभा में जुटे हजारो लोग

बक्सर के किला मैदान में आयोजित इस जनसभा में तकरीबन हजारो की संख्या में लोग शामिल हुए ,बक्सर संसदीय क्षेत्र बहुत बड़ा संसदीय क्षेत्र है ,इस संसदीय क्षेत्र में 6 बड़े बड़े विधानसभा क्षेत्र आते है
बक्सर संसदीय क्षेत्र का गठन कैमूर, रोहतास और बक्सर तीनो जिला केे विधानसभा क्षेेत्र को ले कर हुआ है। इस संसदीय क्षेत्र में बक्सर जिले का ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर और कैमूर जिले का रामगढ़ तथा रोहतास जिले का दिनारा शामिल है। इन सभी विधानसभा क्षेत्रो से बसपा समर्थक बक्सर के किला मैदान में पहुचे थे

बक्सर लोकसभा के प्रत्याशी सुशिल कुशवाहा ने पहनाया अतिथियों को माला

अतिथियो को माला पहना कर और गुलदसता देकर किया गया स्वागत

इस सभा में पहुचे सभी अतिथियों को बक्सर के लोकसभा प्रत्याशी सुशिल कुशवाहा ने फूलमाला पहनाकर और गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया जबकि मुख्य अतिथि डॉ लालजी मेधांकर को फूलो की एक एक बड़ी माला पहनाई गयी

सभा में सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी व्यवस्था की गयी थी

इस सभा में मिशन गायकों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी व्यवस्था की गयी थी ,मिशन गायक मिशन गीतों की प्रस्तुती करके सभा में मौजूद लोगो का मनोरंजन भी कर रहे थे तथा अपने गीतों के माध्यम से बसपा को वोट देने की अपील भी कर रहे थे

मंच पर मौजूद लाल जी मेधंकर ,भरत बिंद और अन्य

सभा में आये अतिथियों ने एक के बाद एक अपना अपना भाषण दिया , मुख्य अतिथि डॉ लाल जी मेधांकर ने अपने भाषण में महागठबंधन को छोटे दलों का गठबंधन नही बल्कि यूपीए गठबंधन करार दिया ,और मोदी ,कांग्रेस और महागठबंधन के नेताओ मांझी , उपेन्द्र कुशवाहा आदि पर तंज कसा,और अंत में सुशिल कुशवाहा को बक्सर लोकसभा के बसपा प्रत्यासी बनाये जाने की अधिकारिक रूप से घोषणा की ,और लोगो से सुशिल कुशवाहा को भारी मतों से जिताने की अपील की ,इस सभा में बक्सर संसदीय क्षेत्र के सभी ६ विधानसभा क्षेत्रो से बसपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए जिसमे दिनारा विधानसभा क्षेत्र से बीरबहादुर राम ,दिनेश महेश्वरी , धर्मेन्द्र कुमार , तुलसी राम , शुकर राम ,जिउत राम ,श्री राम ,राधिका राम .रीन्टू मुशहर आदि लोग शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *