भीम आर्मी दिनारा ने अम्बेडकरवादी गानो के साथ किया संत रविदास विसर्जन,लगे जय भीम के नारे

बिहार(रोहतास दिनारा):- बीते 19 फरवरी को पुरे देश मे संत रविदास का जयंती समारोह बहुजन समाज के लोगो द्वारा धूमधाम से मनाया गया,इस मौके पर कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। रोहतास के दिनारा में भी प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी संत रविदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया,लेकिन इस बार के आयोजन में कुछ चीजें अलग थी जो कि दिनारा के इतिहास में पहली बार हुआ । पहले रविदास जयंती के मौके पर समारोह के दौरान या विसर्जन के दौरान खूब भोजपुरी अश्लील गाने पर ठुमके लगाए जाते थे लेकिन इस बार ऐसा कुछ नही हुआ ,इन बार दिनारा के रविदास विसर्जन जुलूस में अम्बेडकरवादी गाने बजाए गए । ऐसा भीम आर्मी दिनारा के वैचारिक क्रांति के कारण संभव हो पाया है ।

  • भीम आर्मी दिनारा ने अम्बेडकरवादी गानो के साथ निकाला विसर्जन जुलूस
  • अब जुल्म न सहेगी यारो भीम आर्मी” गाने को बार बार बजाया गया
  • दिनारा में पहली बार बिना अश्लील गानो के निकाला गया विसर्जन जुलूस

श्री पासी सत्ता को प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनारा में संत रविदास का विसर्जन जुलूस निकाला गया ,इस जुलूस में बहुजन समाज के सैकड़ो लोगो ने भाग लिया ।इस जुलूस की सबसे खास बात यह रही कि इस जुलूस में अन्य विसर्जन जुलूसों की तरह भद्दे और भोजपुरी अश्लील गाने नही बजाए गए और न ही किसी तरह का कोई हिंसक प्रदर्शन किया गया जैसे कि अन्य जुलूसों में हथियार ,तलवार आदि का प्रदर्शन कर के किया जाता है । इस जुलूस में पूर्णतः अम्बेडकरवादी गाने बजाए गए और जुलूस में शामिल लोग शांतिपूर्वक नाचते हुए और अन्य लोगो को बिना परेशान किये हुए आगे बढ़ रहे थे ।

विसर्जन जुलूस भीम आर्मी दिनारा के तत्वाधान में अमित कुमार की अध्यक्षता में निकाला गया । इस जुलूस में भीम आर्मी का मशहूर गाना ‘अब जुल्म न सहेगी यारो भीम आर्मी, मुझे चढ़ गया नीला रंग, और भारत न चलेगा बाबा भीम के बिना आदि गानो को प्रमुखता से बजाया गया । और जय भीम ,जय रविदास के नारे भी लगाए गए । इस जुलूस में भीम आर्मी दिनारा के संयोजक सन्तोष उजाला, अमित कुमार,जीउत राम,भीम आर्मी दिनारा के अध्यक्ष शुकर राम, रामजी कुमार ,मीडिया प्रभारी दीपक कुमार, सोनू कुमार, सुमित कुमार ,रमाशंकर राम,मुखिया राम,नखड़ू राम,धर्मेंद्र राम,भोला राम इत्यादि लोग शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *