गया के गुरुआ में मना महाराजा बिजली पासी जयंती,छात्रों को किया गया पुरस्कृत

बिहार(गया,गुरुआ):- सोशल मीडिया के क्रांति से बहुजन तेजी से जागरूक हो रहे है और अपने इतिहास की जानकारी ले रहे है ,अपने पूर्वज महापुरुषों के बारे में लिख पढ़ रहे है और समय समय पर कार्यक्रमो का आयोजन करके उन्हें याद कर रहे है और अधिक से अधिक लोगो तक अपने पूर्वजों और उनके द्वारा देश और समाज के निर्माण में किये गए योगदानों को अखबारों,किताबो,पत्र पत्रिकाओं और संचार के अन्य साधनों के माध्यम से पहुचाने का काम कर रहे है । अगर देखा जाए तो सोशल मीडिया के क्रांति के कारण ही पिछले कुछ सालों से पूरे देश के पासी समाज के लोग महाराजा बिजली पासी का जयंती मना रहे है ,और जयंती मनाने का एक चलन सा हो गया है ,इसी कड़ी में बिहार राज्य के गया जिला के गुरुआ प्रखंड में बीते 13 जनवरी को महाराजा बिजली पासी का जयंती मनाया गया ।

  • गया के गुरुआ में महाराजा बिजली पासी जयंती पहली बार मनाई गई
  • इस कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को किया गया पुरस्कृत
  • समाज के बुजुर्ग व्यक्ति श्री वालेश्वर चौधरी को महाराज बिजली पासी एवार्ड से सम्मानित किया गया

श्री पासी सत्ता पत्रिका को मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 13 जनवरी 2019 को अखिल भारतीय पासी समाज गुरुआ के बैनर तले महाराजा बिजली पासी की जयंती गुरुआ प्रखंड के बौद्ध स्थल भूरहा में धूम-धाम से मनाया गया।मंच का उद्घाटन फीता काटकर पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश चौधरी ने किया।तत्पश्चात सभी लोगों ने महाराज बिजली पासी जी के प्रतिमा पर माल्यर्पण एवम पुष्प चढ़ाकर श्रध्दांजलि अर्पित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पासी समाज के प्रखंड अध्यक्ष श्री संजय कुमार चौधरी व मंच का संचालन प्रखंड प्रभारी सह युवा नेता श्री प्रमोद कुमार चौधरी ने किया।इस कार्यक्रम में साज-सज्ज़ा का काम सोनवर्षा गॉव के रहने वाले श्री बिनोद चौधरी ने किया।इन्होंने अपने डेकोरेशन को मुफ्त में समाज के खातिर लगया।गया के गायक कलाकार व पासी समाज गया के संगठन मंत्री श्री ललन लहरी ने अपने संगीत के माध्यम से समाज के इतिहास के बारे में लोगों को रूबरू किया।इस कार्यक्रम में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया।नवादा जिला से आये हुए पड़कन चौधरी का भाषण सबसे जबरदस्त रहा।गुरुआ प्रखंड के लिए ये आयोजन एक ऐतिहासिक कदम है,इस तरह का कार्यक्रम पहली बार धूम-धाम से मनाया गया।गुरुआ प्रखंड के सभी पंचायतों के कार्यकर्ताओं ने जमकर सहयोग किया।मध्य विद्यालय पवरा के प्रधानाध्यापक श्री वीरेंद्र चौधरी ने समाज के उत्थान हेतु कई टिप्स बताया।बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा करवाया।साथ ही साथ समाज से जुड़े सबसे बुजुर्ग व्यक्ति श्री वालेश्वर चौधरी को महाराज बिजली पासी एवार्ड से सम्मानित किया गया।इस मौके पर बिहार के युवा पासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजा चौधरी, सुरेन्द्र चौधरी व गया से अशोक चौधरी, रणजीत चौधरी, प्रमोद चौधरी, रामविलाश चौधरी, गुरारू प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, डोभी व आमस के प्रखंड अध्यक्ष, गुरुआ प्रखंड के उपाध्यक्ष अजय चौधरी,सचिव एस एस चौधरी, मीडिया प्रभारी रणजीत कुमार चौधरी, राजू रंजन चौधरी, प्रदीप चौधरी, रामधनी चौधरी, पंकज चौधरी इत्यादि कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थें।

पासी समाज के मेधाबी छात्रों को किया गया पुरस्कृत
आपको बता दे कि बीते कुछ दिनों पहले आखिल भारतीय पासी समाज के द्वारा गुरुआ के मध्य विद्यालय पवरा व गुरुआ बाजार के पासी टोला में महाराजा विजली पासी छात्रवृति सह मेधावी चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । इस परीक्षा मे 502 छात्र छात्राओ ने भाग लिया था ।इसमे सफल छात्र व छात्राओ को महाराजा बिजली पासी जयंती के अवसर पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *