गया के डोभी में पासी समाज के ताड़ी विक्रेता को जिन्दा जलाया

बिहार (गया डोभी ) :- होलिका दहन की रात दिनांक 20 मार्च दिन बुधबार को बिहार राज्य के गया जिले के डोभी प्रखंड से पासी समाज के एक ताड़ी विक्रेता को जिन्दा जलाकर मार दिए जाने की खबर सामने आई है , मृतक की पहचान कालो चौधरी उम्र 55 वर्ष के रूप में हुई है ,ये घटना होलिका दहन की देर रात की है , इस घटना में बेख़ौफ़ अपराधियों का उचा मनोबल और पुलिस की निष्क्रियता साफ़ झलकती है क्यूंकि ये घटना डोभी के पुलिस मुख्यालय के नजदीक ही हुई

श्री पासी सत्ता को प्राप्त जानकारी के अनुसार डोभी थाना क्षेत्र के कसापि निवासी 55 वर्षीय कालो चौधरी लगभग ३० वर्षो से डोभी के मुख्य मार्ग गया मोड़ स्थित ब्लाक मोड़ के पास झोपडी लगाकर ताड़ी की बिक्री करता था , इस सम्बन्ध में मृतक के पुत्र सोनू चौधरी ने बताया की होलिका धन की शाम जब वह अपने पिता के लिए खाना लेकर पंहुचा तो देखा की डोभी निवासी मुकेश यादव अपने दोस्त के साथ उसके पिता से ताड़ी मांग रहा था उसके पिता द्वारा ताड़ी खत्म होने की बात कहने पर उनलोगों ने देख लेने की धमकी और आग लगाने की बात कही , इसके बाद रात में उसके पिता की हत्या कर दी गयी , स्थानीय लोगो ने मृतक को होलिका दहन की देर शाम करीब 11 बजे देखा था उसके बाद अहले सुबह लोगो ने देखा की मृतक की झोपडी जलकर राख हो गयी है और एक अधजला शव वहा पड़ा है ,लोगो ने मृतक के शव की शिनाख्त ताड़ी बेचने वाले कालो चौधरी के रूप में की , तथा इसकी सुचना लोगो ने स्थानीय पुलिस को दी ,सुचना पाकर पहुचे डीएसपी रविश कुमार , सर्किल इंस्पेक्टर जेपी यादव ने घटनास्थल का मुआयना किया ,घटनास्थल के बगल के दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में 12 बजे रात के बाद कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिख रहे है , हालाकि रात होने के कारन चेहरा साफ़ नही दिखाई दे रहा है

  • ताड़ी के विवाद में बेख़ौफ़ अपराधियों ने पेट्रोल डालकर जिन्दा जलाया
  • ये घटना थाना के निकट में ही हुई
  • मृतक के बेटे ने मुकेश यादव को बनाया नामजद अभियुक्त
  • आखिल भारतीय पासी समाज के लोगो ने अपराधियों को जल्द पकड़ने की मांग की अन्यथा सडक पर उतरने की दी चेतावनी

क्या कहते है डीएसपी

इस सम्बन्ध में डीएसपी का कहना है की सीसीटीवी फुटेज को बेहतर लैब में भेज कर चेहरे को साफ़ करवाया जाएगा और अपराधियों की पहचान की जायेगी ,हालाकि मृतक के बेटे ने हत्या का कारण ताड़ी को लेकर विवाद बताया और मुकेश यादव नाम के व्यक्ति को नामजद आरोपित भी बनाया है , पुलिस जांच कर रही है , हत्या कैसे हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा

मृतक के परिजनों से मिलने पहुचे आखिल भारतीय पासी समाज के लोग

इस घटना की जानकारी मिलते ही घटना की जायजा लेने के लिए आज दिनांक २३ मार्च को आखिल भारतीय पासी समाज गया की गुरुआ प्रखंड इकाई की तरफ से प्रखंड अध्यक्ष संजय चौधरी , जिला प्रभारी प्रमोद चौधरी , प्रखंड मीडिया प्रभारी रंजित कुमार चौधरी ,अजय चौधरी ,पंकज चौधरी बिनोद चौधरी , संजू चौधरी आमस प्रखंड के अध्यक्ष अमित चौधरी समेत कई लोग मृतक के गाव पहुचे , उनके परिजनों से मुलाकात की , घटना की विस्तृत जानकारी ली और परिजनों को सांत्वना दिए प्रमोद चौधरी ने कहा की अपराधियों को हर हाल में सजा मिलनी चाहिए उसे किसी भी हाल में बक्शा नही जाएगा ,समाज पर हो रहे अपराधिक घटनाए बर्दाश्त से बाहर है समाज एकजुट है अगर प्रशासन दोषियों को पकड़ने में नाकाम होती है या कारवाई करने से कतराती है तो हम सभी एक होकर सडक पर आन्दोलन करने के लिए मजबूर हो जायेंगे

मृतक के परिजनों से मिलते पासी समाज के लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *