मुंबई में पासी समाज के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह !

आरसीपी संस्था द्वरा सम्मानित बच्चें}


मुंबई :आज ९ जुलाई २०१७ को RCP द्वारा मुंबई के उन विद्यार्थियों का सम्मान समारोह दहानुकर कालेज में आयोजित किया गया जिन्होंने ६०% से अधिक मार्क लेकर आए थे । यह प्रोग्राम काफ़ी सफल रहा क्योंकि कार्यक्रम द्वारा मुंबई पासी समाज की एकता का भी अच्छा संदेश पहुँचाया गया । और इस सफलता का कारण RCP नहि थी इस सफलता कारण वह तमाम साथी थे जिन्होंने RCP पर भरोसा किया और सपोर्ट किया । मुंबई पासी समाज की तक़रीबन सभी संस्थाएँ और ग्रुप इस आयोजन में शामिल हुए । आज इस आयोजन में मुंबई से नीचे दी हुई सभी संस्थाओ से लोग उपस्थित हुए । यह वह लोग है जो पासी समाज की एकता की आवाज़ उठाए हुए है –
1. – राष्ट्रीय पासी समाज ,मुंबई ,2.- अखिल भारतीय पासी समाज ,कल्याण मुंबई 3 -अखिल भारतीय पासी विकास मंडल – कंदीवाली शाखा मुंबई ,4.-अखिल भारतीय पासी विकास मंडल – घाटकोपर शाखा मुंबई ,5.- अखिल भारतीय पासी विकास मंडल – सायंन शाखा मुंबई

कार्यक्रम के भागीदार रहे लोगों के ग्रुप फ़ोटोग्राफ

आप सभी लोगों के सहयोग के बिना यह पॉसिबल नहि था । मैं सभी लोगों का नाम नहि ले रहा हु पर कुछ लोगों को धन्यवाद ज़रूर देना चाहूँगा जिनके विशेष सहयोग से यह सम्भव हुआ , राम प्रसाद जी , पवन रावत जी , डॉक्टर रमाशंकर भारती जी , नंदलाल जी , डॉक्टर रामनारायण जी ,हीरालाल जी , राजाराम जी (बांद्रा) रामराज जी ( कंदीवाली) , रविंद्र भाई और मुकेश भाई , रविंद्र जी ( घाटकोपर ) , प्रो विरेंद्र जी ,गोपाल जी , उदयराज भाई , उमापती भाई आप लोगों का सहयोग जाया नहि जाएगा आने वाले समय में मुंबई पासी समाज का चेहरा ज़रूर बदलेगा और वह बदलाव देश की सभी संस्थाओ को सकारात्मक संदेश देगा ।
प्रोग्राम के बारे में बात करे तो जैसा की आप लोग जानते है RCP के प्रोग्राम’ पारम्परिक तरीक़े से हटकर होते है । और प्रोग्राम में महिलाओं की भागीदारी बहुत ज़्यादा होती है । महिलायें न सिर्फ़ अपने विचार रखती है बल्कि प्रश्न करती है पूरे आयोजन में इनकी भागीदारी रहती है । महिलाएँ यहाँ आकर चुप -चाप बैठ कर सुनती नहि है बल्कि अपनी मज़बूत उपस्थिति दर्ज कराती है । आप फ़ोटो में देख सकते है । अक्सर RCP के प्रोग्राम में न कोई अध्यक्ष होता है न अध्यक्षता न कोई मुख्य अतिथि न किसी के लिए अलग से बैठने की वस्था । सब ईक्वल रहते है जब आप प्रोग्राम में पहुँचेंगे तो पता ही नहि चलेगा कौन ख़ास कौन आम । क्योंकि हम चाहते है लोग प्रोग्राम एंजॉय करे न की सीरीयस हो कर स्पीच सुनते बैठे रहे और फिर चले जाय। आए हुए सभी लोग सिर्फ़ दर्शक नहि बनते बल्कि पर्टिसिपेट भी करते है । वसंत लाल जी ,राम प्रसाद जी , पवन रावत जी , और प्रो विरेंद्र जी ने जहाँ अपनी कविताओं से लोगों को मनोरंजन और हँसी मज़ाक़ का मौक़ा दिया । वहीं CA प्रभावती , डॉक्टर रमाशंकर जी , मुकेश जी , अडवोकेट D V जी , प्रो विरेंद्र जी , राजेश पासी जी ने बच्चों को मर्गदर्शन किया ।

महिलाओं की विशेष भागीदारी के लिए RCP टीम की महिलाओं ने अग्रणीय भूमिका निभाई शोभा जी , संगीता जी , CA प्रभावती जी , उषा जी , पूनम जी , प्रतिमा जी ,नीतू जी ,संगीता पासवान जी को और उपस्थित सभी महिलाओं को भी बहुत धन्यवाद ।

हमारी कोशिश रहती है की आए हुए सभी लोग एक दूसरे से मेल -मिलाप करे यही कारण था प्रोग्राम में और बाद में भी हँसी – मज़ाक़ – ठिठोलि – चर्चाएँ चलती रही । मौजूद सभी महिलाओं और बच्चों को मंच पर बोलने के लिए प्रेरित किया गया । ओवर आल सभी ने एंजॉय किया । इसका अंदाज़ा इसी बात से लगा सकते है की प्रोग्राम ख़त्म होने के बाद भी लोगों को घर जाने की जल्दी नहि थी । सभी मौजूद लोग एक दूसरे से मिल जुल रहे थे , कुछ पहली बार मिल रहे थे सभी के चेहरों पर ख़ुशी झलक रही थी ।

हम चाहेंगे कि मुंबई में पासी समाज के सभी कार्यक्रमों को इसी तरह हम और आप मिल कर सफल करते रहे और एक दूसरे का सहयोग और मान सम्मान करते रहे ।

धन्यवाद
RCP टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *