सांसद कौशल किशोर ने डीसी हॉस्टल पंहुचकर छात्रों से की मुलाकात

* सांसद कौशल किशोर ने किया डीसी हॉस्टल का दौरा कहा हॉस्टल के खिलाफ गलत रिपोर्ट देने वाले अधिकारियों अधिकारियों की भूमिका की कराऊंगा जांच / * दिलीप सरोज के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट गठन के लिए मुख्यमंत्री से जल्दी करूंगा मुलाकात । इलाहाबाद के डीसी छात्रावास में भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद कौशल किशोर जी छात्रों के समस्या को लेकर एक बैठक की बैठक में मुख्य रुप से डीसी हॉस्टल पर पूंजीपतियों के द्वारा शासन से मिलकर दलित छात्रों को लगातार प्रताड़ित किए जाने के संबंध में कौशल किशोर ने कहा कि चुनाव बाद समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री से मिलकर इलाहाबाद के सभी दलित छात्रावासों का दौरा किया जाएगा । दलित छात्रों के ऊपर हो रहे शोषण व उत्पीड़न में जो भी अधिकारी संलिप्त हैं , उनकी जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी । इस दौरान विगत दिनों एलएलबी के छात्र दिलीप सरोज की हत्या किए जाने पर हुए आंदोलन के दौरान अनुचित जाति/ जनजाति उत्पीड़न निवारण केंद्र के जिला प्रभारी अजय प्रकाश सरोज द्वरा सौंपे गए ज्ञापन के जवाब में उन्होंने कहा की सरकार दिलीप सरोज के परिवार के साथ है उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि जल्द ही लोक निर्माण विभाग में दिलीप सरोज के भाई को नौकरी संविदा के आधार पर अपने विभाग में रखने का आश्वासन दिया है। जिसे चुनाव बाद पूरा कर लिया जाएगा । साथ ही हत्यारों की सजा तय करने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट गठन के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री जी जी से मुलाकात करूंगा। छात्रों को संबोधित करते हुए सांसद कौशल किशोर जी ने मोदी जी की नीतियों की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि मोदी जी ने दलितों को आर्थिक रुप से मजबूत करने के लिए हर बैंक को 10 लाख से एक करोड़ तक के लोन बिना गारंटी के दिए जाने का निर्देश दिया लेकिन बैंक मोदी जी के निर्देशों का पालन ना कर दलित उद्यमियों को परेशान कर रहे हैं यह चिंता का विषय है । सांसद जी ने यह भी कहा कि दलितों के लिए खेलकूद के लिए ‘दलित स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ‘ तथा सेना में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ‘दलित रेजिमेंट ‘ का गठन कराने हेतु पार्लियामेंट में प्रश्न उठाया लेकिन अभी यह विचाराधीन है। कौशल किशोर ने छात्रों को आश्वासन दिया की पढ़ाई लिखाई में बाधा डालने वाले अराजकतत्व व अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा या देश के भविष्य का सवाल है । छात्र ही देश के निर्माता है । इस अवसर पर प्रमुख रुप से अजय प्रकाश सरोज , सुनील कुमार, (डीसी हॉस्टल )नीरज पासी( जिला अध्यक्ष जेडीयू ),राम मनोरथ सरोज , एडवोकेट, बीके बगड़िया ,समर बहादुर सरोज एडवोकेट ,अरुण विद्यार्थी, नागेंद्र कुमार ,राकेश कुमार एडवोकेट अजीत भास्कर, धनुषधारी आशीष सरोज , फूलचंद पासी, एडवोकेट चंद्रप्रकाश ,विनीत सरोज आदि छात्र उपस्थित रहे। धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *