महाराजा बिजली पासी द्वारा निर्मित किलें में हो अवैध खनन को पासियों ने रुकवाया

पासी किले के अवैध कटाई और खनन की न्यूज़ आते ही पासी युवाओं ने हाथो हाथ लिया जिसमें दो दिन पहले वीडियो लाइव आकर योगेश पासी , शिवम भाई , रोहित भाई ने अपने समाज के नेताओ से अपील किया की पासी किले पर हो रहे अवैध खनन को तत्काल रोका जाए .यह मीडिया में आते ही हड़कंप मच गया , समाज के लोगो के फोन की घंटियां बजने लगीं जिससे जो हो रहा वो करता रहा
यह बात जंगल में आग के तरह फैली , खबर पाकर कौशल यूथ ब्रिगेड हरकत में आयी फिर माननीय सांसद कौशल किशोर वर्तमान लखनऊ मोहनलाल गंज
की कौशल किशोर यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ पंकज रावत जी के नेतृत्व में किले पर हो रहे अवैध निर्माण कार्य को रोकने के लिए गए और कार्य को रुकवाया गया मौके पर ही कानूनगोह सरोजनी नगर को माननीय सांसद कौशल किशोर जी के द्वारा निर्देशित करके भेजा गया काम को पूरी तरह आज से बंद करा दिया गया है और साइड से जे सी बी, रोलर, ट्रैक्टर को भागा दिया गया है। लेकिन ये एक बड़ी चुनौती है जिसको पूरे पासी समाज को मिलकर लड़ना होगा। राजनीति से परे हटकर।पासी समाज के सभी साथी जो वहां पर इकट्ठा हुए थे सबका बहुत बहुत धन्यवाद । यही एकता यही जोश चाहिए सबको मिलकर एक साथ काम करना होगा- Pasi landlord

डीसी हॉस्टल : महाशय मसुरियादीन की विरासत

प्रयागराज में मशहूर बालसन चौराहे पर स्थित डीसी हास्टल(D C Hostel) की स्थापना 1952 के आसपास की गई थी। इस जमीन को अनुसूचित जाति के बच्चों को निःशुल्क आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्व बाबू बैजनाथ सहाय श्रीवास्तव ने पूर्व स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व सांसद माननीय मशुरियादीन को दान में दिया था।

जिसमें महाशय मसुरियादीन जी ने प्रथम तल पर १० कमरों का निर्माण किया और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में पढ़ने वाले निर्धन और गरीब छात्रों को निःशुल्क कमरे देकर उनके पढ़ने और बढ़ने की राह आसान करते रहे।यह हास्टल महाशय मसुरियादीन जी एक सामाजिक संस्था द्वारा संचालित करते रहे।संस्था के द्वारा ही हास्टल का रख-रखाव, साफ-सफाई, बिजली-पानी तथा छात्रों का नामांकन होता था।

यह हास्टल समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुबंधित भी है जिससे समय समय पर अनुदान राशि मिलती रही और उसी पैसे से मेंटिनेंस होता रहता था।यह एससी छात्रों के लिए जो पढ़ने आते थे,प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते थे और निर्धन गरीब परिवारों से होते थे । उनके लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। इस हास्टल से करीब दो दर्जन अधिकारी, कर्मचारी , अध्यापक, न्यायिक सेवा में सेलेक्ट हुए हैं। यहां नाम देना उचित प्लेटफारम नहीं है। अगर यह हास्टल नहीं होता तो ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं को जो गरीब परिवारों से थे शायद अच्छे पदों पर पहुंचना कठिन होता। प्रयागराज और आसपास के जिलों के छात्रों के लिए यह हास्टल बरदान है।

आज यह हास्टल अव्यवस्था और बद- इंतजामी के आंसू बहा रहा है। जिसके कारण पता करने पर हमें मालूम हुआ कि इस हास्टल का रख-रखाव साफ-सफाई पूर्व में केयरटेकर सुखीराम भारतीय के द्वारा किया जाता रहा। तत्पश्चात श्री प्रकाश चन्द्र कैथवास द्वारा होता रहा जिनकी मृत्यु 2018 में हो गई। स्व प्रकाश चन्द्र कैथवास के समय में ही इस हास्टल में कानूनी अड़चन आ गई । कूटनीति और साजिश के तहत इस जमीन को कोई दो महिलाएं ने 2006 मे दुकानदारों के पक्ष में रजिस्ट्रेशन कर दिया गया।और उनके द्वारा 2010 से लगातार प्रशासन की मिलीभगत से छात्रों को डराने-धमकाने, हास्टल खाली कराने और उसे गिराने की कोशिश जारी है। इसमें केयरटेकर स्व प्रकाश चन्द्र कैथवास की भूमिका संदिग्ध है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है अतः आगे नहीं लिखा जा सकता।

इस कानून साजिश और अड़चन के कारण छात्र परेशान किये जा रहे हैं।इस समय न बिजली है और न ही पानी है।जो जरूरतमंद गरीब छात्र रह रहे हैं उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है।इस बीच बहुत से ऐसे छात्र इसमें है जिन्हें वास्तव में इनको जरुरत नहीं है।वे हो सकता है कहीं नौकरी में भी हों या घर पर हों। उनके कमरे बंद हैं। इसलिए नये छात्र उसमें नहीं रह पा रहे हैं। ऐसे छात्र इन कमरों को तुरंत खाली करें। जिससे नये छात्र नामित किए जा सकें। ऐसे लोगों को खुद सोचना चाहिए कि वे समाज के अन्य छात्रों के साथ अन्याय क्यों कर रहे हैं।

महाशय मसुरियादीन जी के नाम से आज बहुत सारे संगठन सामाजिक और राजनीतिक कार्यों का उल्लेख करते रहते हैं।उनकी जयंती भी जोर-शोर से मनाई जाती है।मेरा ऐसे सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, कार्यकर्ताओं, वुद्धिजीवियो, हास्टल के सफल पुरा छात्रों,
एडवोकेट समूह से अपील है, निवेदन है कि महाशय मसुरियादीन जी की इस विरासत को बचाने में अपना आर्थिक,वौद्धिक सहयोग करें जिससे समाज के निर्धन और गरीब बच्चे इस आर्थिक मंदी में अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।और उनका भविष्य उज्जवल हो सके।

यहां सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि स्व बाबू बैजनाथ सहाय श्रीवास्तव जी ने जो सपना देखा था, कि हम इस जमीन को ऐसे नेक कार्य के लिए दे रहे हैं जिससे इस क्षेत्र के एस सी समाज के निर्धन,गरीब बच्चे भी पढ़कर प्रदेश/देश के विकास के अपना योगदान देंगे। मैं समझता हूं कि इस विरासत को बचाकर हम बाबू बैजनाथ सहाय श्रीवास्तव जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।
सहयोग और अपेक्षाओं के साथ।

रिपोर्ट –

मोतीलाल कश्यप
प्रयागराज
9455298292

पूर्व मंत्री आरके चौधरी ने लिया लखनऊ में हुए दलित अत्याचार का जायजा

पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरके चौधरी मौके पर घटना की जानकारी लेते हुए । निम्न रिपोर्ट उनके फेबसुक वाल से साभार –

लखनऊ / उसर बरौली थाना पीजीआई लखनऊ में दलितों व पिछड़ों पर हुआ अत्याचार डरावनी और आतंकित करने वाली घटना है जो एक सभ्य समाज को शर्मसार कर रही है सामंतो द्वारा दिलीप गौतम, राकेश गौतम और हंसराज लोधी को कमरे में बंद कर पहले बुरी तरह से मारा पीटा फिर मुंह में कालिख लगाकर जूतों की माला पहनाकर सरेआम गांव में घुमाया गया।

आज जब पीड़ित परिवार से मिलने अपने साथियों के साथ पहुंचा तो लोग भयभीत व डरे हुए थे मेरे साथ बचान सिंह यादव. संतोष रावत, सत्येंद्र रावत.श्याम बिहारी.राम सेवक यादव.राम गोपाल वर्मा.राम अवतार कोरी जी सभी लोग इस घटना से बेहद दुखी और आश्चर्यचकित थे ।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी इस तरह के सामंती लोग रह रहे हैं और अपने जुल्म को गरीब लाचार दुखिया लोगों पर ढा रहे । पीड़ित परिवार के मिलने के पश्चात मैं पूर्व प्रधान श्री कृष्ण जी के आवास पर पहुंचकर विस्तृत घटना की जानकारी ली ।

मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई कर पीड़ितों को अति शीघ्र न्याय दिलाया जाए नहीं तो हम सब सड़कों पर उतर कर इस सामंतवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे ।

सुहेलदेव जी आपका, अमर रहेगा नाम

बहराइच श्रावस्ती नरेश राष्ट्ररक्षक सुहेलदेव पासी जी के द्वारा 10 जून 1034 को विदेशी आक्रान्ता सैयद सालार महमूद गाजी को उसकी लाखो सेनाओं के साथ युद्ध मे मार गिराया था,उनकी शौर्य गाथा को जीवित रखने के लिए आज के दिन विजय पर्व के रूप में मनाया जाता हैं। पराक्रमी राजा को कोटिशः नमन करते हुए प्रस्तुत है कवि जीवन लाल पासवान की दोहावली –

।। दोहा ।।

बहराइच की धरा पर,धरा सिंह अवतार।
वसुन्धरा छवि बड़ रही,प्रजा करे जयकार।।1।।

नाग वंश का सूरमा,करे अनोखे काम।
जग जाने उसकी कथा,सुहैल देव था नाम।।2।।

पासी राजा प्रजा का,करे सदा कल्यान।
सिंह और बकरे करें,साथ साथ जल पान।।3।।

सन दश सौ चौतीस में,मेघ गगन रहे छाय।
सैयद गाजी फौज संग,लिया किला घेरवाय।।4।।

भनक लगी जब भूप को,भरी सिंह ललकार।
रण खेतो को चल दिया,लिए तीर तलवार।।5।।

शत्रु कि सेना में डटा,लेकर अश्व विशाल।
महाकाल सम लग रहा,वीर बिहारी लाल।।6।।

अरे बेधर्मी मौत को,दिया निमंत्रण आज।
अब तू बच सकता नहीं,हम हैं पासी राज।।7।।

अब तो दोनों ओर से,युद्ध छिड़ा घनघोर।
भाला बरछी चल रहे,करें हताहत शोर।।8।।

सर सर, सर सर,सर चलें, सर से सर टकराए।
जाके सर में सर लगे, धड बिन सर हो जाय।।9।।

नाग वंश का सूरमा, दोउ कर करे तलवार।
शवों से धरती पट गई,बहे रक्त की धार।।10।।

शत्रु का सर काट कर,जीत लिया संग्राम।
सुहैल देव जी आपका,अमर रहेगा नाम।।11।।

रचना –

जीवन पाल पासवान
ग्राम , रीठवा थाना अशोठार
जनपद फतेहपुर u p
M0b: 7388019075

कविता जिसने जीवन की दिशा बदलने का काम किया !!

लखनऊ: कवि और कवितायें हमेशा मानव जीवन को प्रभावित करते आए है । कवि जो कुछ ही शब्दों में बहुत कुछ कह देते है । मानव की हमेशा से यही प्रवृत्ति रही है कि हम अपने दुख से कभी दुखी नहीं होते, हम हमेशा पड़ोसी के सुख से दुखी होते हैं!

मित्र रामयश विक्रम जी की यह कविता है जो कम शब्दों में बहुत कुछ कहती है । रामयश विक्रम जी कहते है हमने कभी प्रेम और सद्भाव की बातें नहीं किया, हम सदैव ईर्ष्या और द्वेष में जीवन के सुख ढूंढते हैं! मानव मन की इन्हीं संक्रियाओ पर आधारित

यह कविता जिसने जीवन की दिशा बदलने का काम किया ,आज आपके साथ साझा कर चाहता हूं की सदैव

आपका स्नेह पात्र बना रहूं!!

मैंने उलझी गांठो को ,कभी नहीं सुलझाया!

इसीलिए अंबेडकर ,गांधी ,बुद्ध नहीं बन पाया !!

ईटों का उत्तर पत्थर से देना सीखा है ,

सत्य आहिंसा में घाटा ही घाटा दीखा है!!

गाली देने वालों का बढ़कर सिर फोड़ा है,

धैर्य क्षमा से हरदम ही मैंने मुख मोड़ा है!!

इतिहास अंगुलिमालों का हमने हीं दोहराया !

इसीलिए अंबेडकर गांधी बुद्ध नहीं बन पाया !!

मेरा सीमित आकाश उड़ाने भी सीमित हैं !

सांसो में स्वार्थ भरी सांसे ही जीवित हैं !!

फूल बिछाने वालों के पथ पर कांटे बोए!

देख पड़ोसी की खुशियां भीतर भीतर रोए !!

अपने सुख के लिए राह में दूजों की कूप खुदाया!!

इसीलिए अंबेडकर गांधी बुद्ध नहीं बन पाया!!

मैंने अहंकार के नाग विषैले पाले हैं!

पृष्ठंकित जीवन के सारे पृष्ठ तभी तो काले हैं !!

द्वेष दंभ ही मेरी नैया के खेवन हारे हैं

बर्फीले झंझाबातों में तारण हारे हैं !!

पापी मन को मैंने सत्कर्मों से दूर हटाया ।।

इसीलिए अंबेडकर गांधी बुद्ध नहीं बन पाया!!

जीवन अंतिम सांसों तक फंसा रहा भोगों में,

भौतिकता की अंधी दौडो में उद्योगों में!

चक्कर में माया मोह के हरदम फंसा रहा ,

काम क्रोध मद कीचड़ में ही हरदम धंसा रहा!

प्रेम भक्ति का कमल हृदय में कभी नहीं खिल पाया

इसीलिए अंबेडकर गांधी बुद्ध नहीं बन पाया!!

— रामयश विक्रम “प्रदीप”- 9918710118

मजदूरों को घर पहुँचाने में प्रियंका गाँधी बनाम योगी

प्रियंका जी : मुख्यमंत्री योगी जी मजदूर पैदल चल रहें हैं ,आप इन्हें बसों से घर छोड़िए !

योगी जी : हल्के मन से – नही ! हमारें पास इतने संसाधन नही हैं !
प्रियंका जी : हम गरीबों को इस हालत में नही देख सकतें ,ये हमारे अपने मजदूर भाई बहन हैं ।
योगी जी : खीझतें हुए ..तो आप ही क्यों नही कर देती हैं !
प्रियंका : ठीक हैं आप हमें एक हजार बसों की अनुमति दीजिए ?

ठीक हैं ! सोचतें हैं – योगी जी !

योगी जी नें अपने दरबारियों को बुलाया और कहा कि यह इंदिरा की पोती बहुत परेशान कर रहीं है , अब तुम लोग इसे परेशान करों !

फिर दरबारियों नें पत्र जारी करके कहा कि आप हमें एक हजार बसों की सूची चालकों के नाम सहित तत्काल उपलब्ध कराइए !
दरबारियों के प्लान के मुताबिक ! इतनी बसों की ब्यवस्था तो हो नही सकती फिर तत्काल चालक खोजना और भी कठिन हैं ! ऐसे में प्रियंका हँसी की पात्र बन जाएगी !

लेकिन प्रियंका भी कम चतुर नही ! उन्होंने नहले पे दहला मारा और तुरन्त चालको के नाम सहित बसों की सूची पकड़ा दीं । दरबारी हड़बड़ा गए उन्हें लगा कि महराज जी अब हम लोगों को छोड़ेंगे नही ! फिर उन्होंने पैतरा बदला और रात 11 बजें पत्र भेजकर प्रियंका से कहा की आप कल सुबह 10 बजें सभी गाड़ियों को कागज़ सहित तकनीकी जाँच कराने लखनऊ भेजिए ? यह ड्रामा चल रहा हैं ..

मज़दूर अभी भी पैदल चलें जा रहें हैं किसी के पांव में छाले पड़ रहें हैं तो कुछ भूख से दम तोड़ रहें हैं ! प्रियंका परेशान होतें हुए अपना काम कर रहीं है योगी मुस्कुरा रहें हैं ।
– डॉ अजय प्रकाश सरोज ,संपादक -www.shripasisatta.com

महासचिव प्रियंका गांधी ने एक लाख मास्क लखनऊ भेजा

प्रदेश में 47 लाख लोगों को पहुंचाया जा चुका है राशन और खाना*

लखनऊ / अखिल भारती कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी ने एक लाख मास्क लखनऊ भेजा है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी प्रेस नोट में मीडिया संयोजक ललन कुमार ने बताया कि श्रीमती प्रियंका गांधी ने एक लाख मास्क भेजवाया है। इसके पहले महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने कई जिलों में राशन, लोगों को दवाएं भिजवा चुकी हैं। आज लखनऊ में उन्होंने एक लाख मास्क भिजवाया है। कल से कांग्रेस के सिपाही इसका वितरण करेंगे।

गौरतलब है कि महासचिव श्री प्रियंका गांधी कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में काफी सक्रिय रही हैं। उनके देखरेख में कई व्हाट्सएप ग्रुप संचालित हो रहे हैं जिनके माध्यम लोगों की मदद हो रही है।

ललन कुमार ने बताया कि लोगों की मदद के लिए लखनऊ, गाज़ियाबाद, हापुड़, आगरा, फतेहपुर, लखीमपुर, इलाहाबाद, समेत 17 जिलों में रसोईघर चलाया जा रहा है। साथ ही साथ हर जिले में जरूरतमंदों को राशन भी बांटा जा रहा है। प्रदेश में करीब 47 लाख लोगों को राशन और खाना पहुंचाया गया है। उत्तर प्रदेश के बाहर 4 लाख अपने प्रवासी मजदूरों और जरूरतमन्दों की मदद की गई है।

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने मजदूरों ने सभी प्रदेश अध्यक्षों को निर्देशित किया मजदूर भाइयों का रेलवे किराया कांग्रेस पार्टी अदा करेगी।

ज्योतिबा फूले: भारतीय आधुनिकता के पिता

ज्योतिबा फुले के जन्मदिन पर आप एक बात गौर से देख पाएंगे। गैर बहुजनों के बीच में ही नहीं बल्कि बहुजनों अर्थात ओबीसी अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों के लोगों के बीच भी ज्योतिबा फुले को उनके वास्तविक रूप में पेश करने में एक खास किस्म की कमजोरी नजर आती है। ओबीसी अनुसूचित जाति और जनजाति के जितने भी महानायक हुए हैं लगभग उनके सभी के साथ यह समस्या नजर आती है।

भारत में ब्राह्मणवाद का जो षड्यंत्र सदियों से चला आ रहा है यह समस्या उस यंत्र से जुड़ती है। भारत के वे विद्वान और महापुरुष जो तथाकथित ऊंची जातियों मे जन्म लेते हैं वे अखिल भारतीय स्तर के महानायक मान लिए जाते हैं। और ओबीसी अनुसूचित जाति और जनजाति से आने वाले महानायक उनके अपनी जातीय श्रेणी के अंदर विद्वान या महान माने जाते हैं। इस बात को ज्यादातर ओबीसी अनुसूचित जाति और जनजाति के लोग ठीक से समझते नहीं हैं। इसीलिए भारत में इतनी शिक्षा, इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के आने के बावजूद भारत का ओबीसी अनुसूचित जाति और जनजाति का बड़ा समुदाय अपने नेरेटिवऔर ग्रैंड नेरेटिव का निर्माण नहीं कर पा रहा है।

आप बाबा साहब अंबेडकर का उदाहरण दीजिए, गैर बहुजन समाज ही नहीं बल्कि बहुजन समाज भी ज्यादातर उन्हें संविधान के निर्माता के रूप में देखता है। डॉक्टर अंबेडकर ने अपनी महान विद्वता का इस्तेमाल करते हुए सिर्फ संविधान की रचना नहीं की थी। संविधान और कानून के अलावा ना केवल उन्होंने अर्थशास्त्र और भारत के इतिहास के बारे में बहुत कुछ लिखा है बल्कि उन्होंने पूरे भारत के लिए ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए एक नए बौद्ध धर्म को भी जन्म दिया है। लेकिन दुख की बात है कि खुद बहुजनों में इस बात को ज्यादातर लोग नहीं जानते। आज आप किसी भी शहर में या गांव में किसी बस्ती में जाकर पूछ लीजिए कि बाबा साहब अंबेडकर ने क्या काम किया था? ज्यादातर लोग यह जवाब देंगे कि उनका सबसे बड़ा काम संविधान की रचना करना था।

अगर आप पूछें कि बाबा साहब अंबेडकर ने कोई नया धर्म से बनाया था क्या ? तो मैं दावे से कहूंगा कि दस में से दस लोग यह कहेंगे कि नहीं उन्होंने कोई नया धर्म नहीं बनाया था। जो लोग यह जानते हैं कि बाबा साहब ने बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी, वे भी यही कहते हैं कि उन्होंने किसी पुराने रंग रूप के बौद्ध धर्म को अपना लिया था। इस तरह बाबा साहब का जो वास्तविक विराट स्वरूप है वह ना सिर्फ दुनिया के सामने नहीं आ पाता बल्कि अपने ही प्रेम करने वाले लोगों के बीच में भी बहुत छोटा होकर और सिकुड़ कर रह जाता है।

कल्पना कीजिए कि बाबासाहेब आंबेडकर को भारत में धम्मक्रांति का जनक कहकर प्रचारित किया जाए। या धम्म चक्र प्रवर्तन करने वाले महापुरुष या नए बौद्ध गुरु की तरह प्रचारित किया जाए तो क्या होगा?

आप सीधे-सीधे दो तरह के प्रचार की कल्पना कीजिए मैं एक राज्य में पचास हजार बच्चों के बीच दस सालों तक यह प्रचारित करूं कि बाबासाहेब आंबेडकर भारत में धर्म क्रांति के जनक हैं और उन्होंने भारत के संविधान का भी निर्माण किया है। और कोई दूसरा आदमी दूसरे राज्य में दस सालों तक पचास हजार बच्चों के बीच तक यह प्रचारित करें कि बाबासाहेब केवल एक वकील और संविधान के निर्माता थे। आप आसानी से समझ सकते हैं कि मैं जिस राज्य में मैंने बाबा साहब को धम्मक्रांति का जनक और संविधान निर्माता दोनों बता रहा हूं वहां के बच्चों के मन में अपने भविष्य के निर्माण की कितनी विराट योजना अचानक से प्रवेश कर जाएगी। और जिस राज्य में दस सालों तक केवल उन्हें संविधान का निर्माता बताया जा रहा है उस राज्य के बच्चे धर्म संस्कृति इतिहास और राजनीति के महत्व के बारे में बिल्कुल भी जागृत नहीं हो पाएंगे।

जैसे ही धर्म के निर्माण की बात आती है धर्म के साथ इतिहास संस्कृति कर्मकांड और सब तरह की सृजनात्मक प्रक्रियाएं अचानक जुड़ जाती है। लेकिन अपने महापुरुष को अगर सिर्फ संविधान और कानून तक सीमित कर दिया जाए बाबा साहब को आप सिर्फ एक काले कोट पहने वकील के रूप में ही कल्पना कर पाएंगे। आज भारत के ओबीसी अनुसूचित जाति और जनजाति के बच्चों में बाबा साहब की जो कल्पना है वह सिर्फ काला कोट पहने और मोटी सी किताब पकड़े एक बैरिस्टर की कल्पना है। यह छवि और यह कल्पना भी बहुत अच्छी है, लेकिन पर्याप्त नहीं है। अगर बाबा साहब को भारत के भविष्य के ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए एक नए धर्म के जन्मदाता के रूप में या धम्म चक्र प्रवर्तन करने वाले आधुनिक बौद्ध गुरु की तरह चित्रित किया जाए तो क्या प्रभाव होगा आप सोच सकते हैं।

अब आप ज्योतिबा फुले पर आइए। ज्योतिबा फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले को सिर्फ शिक्षा और समाज सुधार से जोड़कर देखा और दिखाया जाता है। न केवल गैर बहु जनों में बल्कि ओबीसी अनुसूचित जाति और जनजाति के अधिकांश लोगों में भी उन्हें सिर्फ शिक्षक और शिक्षिका बताने की आत्मघाती बीमारी पाई जाती है। जिस तरह भारत के ओबीसी अनुसूचित जाति और जनजाति बाबासाहेब आंबेडकर को उनके विराट रूप में प्रस्तुत नहीं करते, उसी तरह ज्योतिबा फुले को भी बहुत ही छोटा और बचकाना स्वरूप बनाकर पेश किया जाता है। ज्योतिबा फुले के साथ शिक्षा और ज्ञान को जोड़ देना अच्छी बात है, लेकिन पर्याप्त नहीं है। ज्योतिबा फुले ने शिक्षा के अलावा और भी बहुत सारे काम किए हैं जिसका कि लोगों को पता नहीं है। उन्होंने एक नई सत्यशोधक समाज की रचना की थी जिसका धर्म जिसकी संस्कृति कर्मकांड और प्रतीक बहुत ही अलग थे और नए थे। उन्होंने लगभग एक नए पंथ और कर्मकांडों की ही रचना कर डाली थी।

ज्योतिबा फुले ने ना सिर्फ शिक्षा के लिए काम किया था बल्कि, अनुसूचित जाति जनजाति और ओबीसी की महिलाओं के लिए और बच्चियों के लिए स्कूल खोला था। इतना ही नहीं बल्कि तथाकथित ऊंची जाति की विधवा एवं गर्भवती महिलाओं के लिए मुफ्त में बच्चा पैदा करने और बच्चा पालने के लिए एक आश्रम भी खोला था। उन्होंने महिलाओं के अधिकार के लिए सरकार से लड़ाई की और स्थानीय संस्थाओं से भी लड़ाई की। उस जमाने में ब्रिटिश गवर्नमेंट जब हंटर कमीशन लेकर आई थी तब ओबीसी अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों के लिए स्कूल एवं शिक्षा का प्रावधान करने के लिए उन्होंने आवाज उठाई थी। उस समय उन्होंने शराबबंदी को लेकर महिलाओं का एक आंदोलन चलाया था। उन्होंने मजदूरों और किसानों के लिए आंदोलन चलाए थे। अपने लेखन में उन्होंने ना सिर्फ अंधविश्वासों का विरोध किया था बल्कि ब्राह्मणों और बनियों के बीच जिस तरीके का षड्यंत्र बनाया जाता है और जिस तरीके से भारत की ओबीसी अनुसूचित जाति और जनजाति को लोगों का शोषण होता है, उस पूरी तकनीक को उन्होंने उजागर किया था।

ज्योतिबा फुले ने जिस तरीके से भारत के पौराणिक शास्त्रों और उनकी कहानियां का विश्लेषण किया था, वह बिल्कुल डांटे की डिवाइन कॉमेडी के महत्व से मिलता-जुलता है। यूरोप मे डांटे की डिवाइन कॉमेडी एक बहुत महत्वपूर्ण रचना मानी जाती है जिसने की सेमेटिक परंपराओं में ईश्वर स्वर्ग नर्क और इस तरह की अंधविश्वासों का खूब मजाक उड़ाया गया है। आज भी यूरोप में डांटे को एक महान पुनर्जागरण के मसीहा के रूप में देखा जाता है। लेकिन भारत के ओबीसी अनुसूचित जाति और जनजाति के लोग अपने ही सबसे बड़ी मसीहा को सिर्फ एक शिक्षक बनाकर छोड़ देते हैं। यह भारत की तथाकथित ऊंची जाति के लोगों का षड्यंत्र भी हो सकता है। लेकिन भारत के ओबीसी लोगों को तो कम से कम हजार बार सोच कर निर्णय लेना चाहिए । ज्योतिबा फुले खुद माली समाज से आते थे, खेती किसानी फूलों का धंधा और फूल सजाकर बेचना उनका पुश्तैनी काम था। इस तरह माली ओबीसी समाज से आने वाले इतने विराट महापुरुष को स्वयं ओबीसी समाज नहीं भुला दिया है।

उत्तर भारत में हिंदी बेल्ट में ज्योतिबा फुले को बहुत कम लोग जानते हैं। जैसे पेरियार महान को हिंदी बेल्ट में बहुत कम लोग जानते हैं वैसे ही ज्योतिबा फुले को भी ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं। कई लोगों को तो यह भी नहीं पता है कि ज्योतिबा फूले आदमी का नाम है या औरत का नाम है। मैंने कई लोगों को ज्योति बाई फुले कहते हुए सुना है, और वे अक्सर दावा करते हैं कि ज्योति बाई एक महिला का नाम था। भारत के ओबीसी अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों के सामान्य ज्ञान की यह स्थिति है। वहीं अगर उनसे पहाड़ उठाकर हवा में उड़ने वाले या गरुड़ पर बैठकर उड़ने वाले किसी काल्पनिक देवता का नाम पूछेंगे तो वह पूरी चालीसा सुना कर आपको बता देंगे। ऐसे में इन ओबीसी अनुसूचित जाति और जनजाति के बच्चों का क्या भविष्य हो सकता है?

जो समाज अपने ही पिता को, अपने ही महान पूर्वज को अपने हाथों से बौना बनाकर पेश करता है वह दूसरों से क्या उम्मीद कर सकता है? कल्पना कीजिए कि आप स्वयं अपने पिता को अनपढ़ और गंवार साबित कर देते हैं, तो आपका पड़ोसी जो आपका शोषण कर रहा है वह आपके पिता को विद्वान साबित क्यों करना चाहेगा? इस बात को ध्यान से समझने की कोशिश कीजिए। अगर आप अपने पिता और अपने पूर्वजों को महान साबित नहीं करना जानते तो आपके बच्चे भी कभी महान नहीं हो पाएंगे। इसलिए सारी संस्कृतियों में उन सभी धर्मों में आप देखेंगे कि वे अपने पूर्वजों को महानतम रूप में पेश करते आए हैं। भारत में एक विचित्र की परंपरा है। भारत के काल्पनिक और या पौराणिक इतिहास में जिन लोगों ने यहां के मूल निवासियों की बड़े पैमाने पर हत्या की है, उन्हे जगत का पिता और पूरी दुनिया का पालनहार बताया जाता है। कम से कम इसी बात से भारत के ओबीसी अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को कुछ सीख लेना चाहिए।

भारत में ऐसे लोग हैं जो इतिहास के सबसे बड़ा हत्यारों और षड्यंत्रकारियों को परमपिता और जगत का पालक सिद्ध करते आए हैं। ऐसे में ओबीसी अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को अपने पूर्वजों को सम्मान देना सीख लेना चाहिए। भारत के ओबीसी अनुसूचित जाति और जनजाति के पूर्वजों ने कभी भी बड़े पैमाने पर हत्याकांड नहीं किए, ना ही बलात्कार किए, ना ही महिलाओं का अपमान किया और ना गांव और शहरों को जलाया। इसके विपरीत इन श्रमशील जातियों से आने वाले महानायकों ने महिला सशक्ति करण, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, जागरूकता, आधुनिकता इत्यादि के लिए अनेक अनेक काम किए हैं। ज्योतिबा फुले बाबासाहेब आंबेडकर परियार जैसे लोग भारत को आधुनिक जगत में ले जाने वाले सबसे बड़े नाम हैं। इन जैसे लोगों ने काल्पनिक देवी देवताओं की तरह ना तो बड़े हत्याकांड रचे न ही नगरों और राजधानियां को जलाया बल्कि आधुनिक ज्ञान-विज्ञान की तरफ पूरे देश को ले जाने का बड़ा काम किया।

ज्योतिबा फुले के जन्मदिन पर हमें यह बात गौर करते हुए नोट करनी चाहिए। ज्योतिबा फुले को केवल शिक्षक या समाज सुधारक बताने वाले लोग मासूम या फिर गलत लोग हैं। इन लोगों को मालूम नहीं है कि शिक्षा से भी बड़ा योगदान ज्योतिबा फुले ने इस देश को दिया है। ज्योतिबा फुले सही अर्थों में देखा जाए तो भारत की आधुनिकता के पिता है। ज्योतिबा फुले को “फादर ऑफ इंडियन मॉडर्निटी” कहा जाना चाहिए। लेकिन इस तरह से कहना और प्रचारित करना गैर बहुजनो को पसंद नहीं आएगा। अधिकांश बहुजन इन बातों को समझ नहीं पाते हैं, और तथाकथित ऊंची जाति के लोग यह कभी नहीं चाहेंगे कि ओबीसी समाज का कोई महानायक भारत की आधुनिकता का पितामह घोषित कर दिया जाए। इसलिए भारत के ओबीसी समुदाय पर एक बड़ी जिम्मेदारी है। उन्हें इस बात के लिए जोर लगाना चाहिए और कोशिश करना चाहिए कि ज्योतिबा फुले को भारत की आधुनिकता का पिता मानकर देखा जाए।

बहुजन और गैर बहुजन की बात निकलते ही अक्सर लोग कहने लगते हैं कि यह तो अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों की समस्या है। उन्हें यह पता ही नहीं है कि भारत के ओबीसी जो कि यादव किसान काश्तकार कुम्हार विश्वकर्मा कुर्मी कुनबी सुतार इत्यादि जातियों के लोग होते हैं लोग भारतीय धर्मशास्त्रों में शूद्र कहे गए हैं। ज्योतिबा फुले स्वयं माली समाज से आते थे और स्वयं को शूद्र कहते थे, भारत के दलित लोग अतिशूद्र या पंचम माने जाते हैं। शूद्र का मतलब ओबीसी होता है और दलित का मतलब अस्पृश्य होता है, ज्यादातर बहुजन लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है। इसीलिए ज्यादातर ओबीसी अपने आप को किसी ना किसी तरीके से क्षत्रिय या वैश्य सिद्ध करने में लगे रहते हैं। हालांकि जो क्षत्रिय और वैश्य समुदाय हैं वे इन ओबीसी लोगों के साथ न शादी करते हैं न खाना खाते हैं और ना इनके घर में आना-जाना करते हैं।

ऐसे में भारत के ओबीसी लोगों को अपने भीतर छुपा आत्मसम्मान जगाते हुए इस तरह के नाटक बंद कर देना चाहिए। जिस तरह ज्योतिबा फुले ने अपनी अस्मिता और आत्मसम्मान से समझौता ना करते हुए अपने आपको शूद्र मानकर अपने इतिहास की खोज की थी, उसी तरह भारत के शेष ओबीसी अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को अपनी महान परंपरा और शास्त्रों का फिर से अध्ययन करना चाहिए। बाबासाहेब आंबेडकर ने भी यही काम किया था। उत्तर भारत में ललई सिंह यादव ने पेरियार के शिक्षाओं पर चलते हुए यही काम किया था, बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाह और महामना रामस्वरूप वर्मा, ने भी यही काम किया था। झारखंड से आने वाले महान जयपाल सिंह मुंडा ने भी यही काम किया था। उनके पहले महान टंट्या भील और महान बिरसा मुंडा ने भी यही काम किया था।

जो समुदाय अपने महापुरुषों के कार्यों को अपने कामों से आगे नहीं बढ़ाता वह समुदाय कभी भी आत्मसम्मान और गौरव हासिल नहीं कर सकता। आप भारत में यह पूरी दुनिया में जिन समुदायों को राजनीति व्यापार उद्योग धंधे और धर्म इत्यादि में मजबूत हालत में देखते हैं उनके घरों में झांक कर देखिए। वे भारत के ओबीसी अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों की तरह अपने पूर्वजों के साथ दुर्व्यवहार नहीं करते। वे लोग अपने पूर्वजों को दुनिया के सबसे महानतम मनुष्य की तरह घोषित करते हैं और उनकी शिक्षाओं को आगे बढ़ाते हुए भविष्य का निर्माण करते हैं। एक साधारण ओबीसी अनुसूचित जाति और जनजाति के घर में झांक कर देखिए, क्या उन्हें ज्योतिबा फुले बाबासाहेब अंबेडकर कृपाल सिंह मुंडा या बिरसा मुंडा के कुछ जानकारी है? क्या उनके घर में ज्योतिबा फुले या बाबासाहेब आंबेडकर या फिर पेरीयार महान की लिखी हुई किताबें हैं? क्या उनके घर में रैदास कबीर या गौतम बुद्ध की कोई किताब है?

मैं दावे से कहूंगा कि ओबीसी अनुसूचित जाति और जनजाति के सौ मे से 98 परिवारों में ना तो बहुजनों के महानायको की तस्वीर मिलेगी और ना उनकी लिखी हुई किताबें मिलेंगी। इसके विपरीत इन परिवारों में शूद्रों अतिक्षुद्रों को राक्षस या दैत्य बताकर उनकी हत्या करने वाले काल्पनिक महानायको की तस्वीरें और मूर्तियां जरूर मिल जाएंगी। जो समुदाय या समाज अपने ही पूर्वजों की हत्या करने वाले लोगों की पूजा करता है वह अपने बच्चों का भविष्य किस तरह निर्मित कर सकता है? आप कल्पना कीजिए कि मैं आपका शोषण कर रहा हूं और आप अपने बच्चों के सामने मेरी पूजा करते हैं। एसी स्थिति मे आपके बच्चे क्या भविष्य में मेरी गुलामी से आजाद होने की कोई योजना बना सकते हैं? ऐसा बिल्कुल नहीं हो सकता। जब आपके बच्चे आपको अपने ही खून चूसने वाले की पूजा करते हुए देखते हैं तो वह इस शोषण को शोषण की तरह नहीं बल्कि अपने पूर्वजों की परंपरा की तरह देखेंगे। इस तरह वे इस परंपरा को आगे बढ़ाते रहेंगे।

अगर आप अपने महापुरुषों को उनके वास्तविक और विराट स्वरूप में प्रस्तुत नहीं करते, और उनके कामों को बढ़ा चढ़ा कर पेश नहीं करते तो आप धीरे-धीरे उनको खो देंगे। भारत में यह खेल हजारों साल से चल रहा है। भारत के ओबीसी अनुसूचित जाति और जनजाति के हजारों नायकों को तथाकथित ऊंची जाति के लोगों ने अपने पाले में मिला लिया है। अभी हमारे सामने बाबा साहब अंबेडकर को चबा जाने और पचा जाने की कोशिशें चल रही हैं हम सब जानते हैं। इसके पहले कबीर, रैदास, गोरखनाथ, गौतम बुद्ध, श्री कृष्ण और शिव को भी इसी तरह चबाकर हड़प लिया गया है। अगर भारत के ओबीसी, अनुसूचित जाति और जनजाति के लोग सावधान नहीं रहे तो ज्योतिबा फुले आंबेडकर और बिरसा मुंडा भी इसी तरह हड़प लिए जाएंगे।

आपको जैसे ही पता चलता है कि अंबेडकर या ज्योतिबा फुले को हड़पने की कोशिश चल रही है, तो आपको डरना नहीं चाहिए बल्कि खुश होना चाहिए कि आपके महापुरुषों की महानता से शोषक सत्ता के नेता भयभीत हो रहे हैं। ऐसे में आपको अपने महापुरुषों के सबसे रेडिकल प्रपोजल्स को सामने लेकर आना चाहिए। अभी आप देख पा रहे हैं कि बाबासाहेब अंबेडकर को हड़पने की कोशिश तेज हो गई है। ऐसे में कई लोग डर जाते हैं और कहते हैं कि अब हम क्या कर सकते हैं। मैं आपको कहना चाहता हूं कि यही सही समय है जब आप बाबासाहेब के सबसे रेडिकल प्रपोजल्स को सामने लेकर आएं। बाबा साहब अंबेडकर को महान सिद्ध कर करके हड़पने वाले लोग पूरी कोशिश करेंगे कि उन्हें अपने धर्म और संस्कृति के पाले में रखकर चुरा ले जाएं। एसे मे बहुजनों को भयभीत हुए बिना पूरी ताकत से नव यान बौद्ध धर्म और 22 प्रतिज्ञाओं की बात करनी चाहिए।

इसी तरह जो लोग ज्योतिबा फुले को हड़पना चाहते हैं उनके सामने सत्यशोधक समाज और उसके नए शादी विवाह के तरीकों की बात पर तेजी से फैला देनी चाहिए। जो लोग बाबासाहेब आंबेडकर को या ज्योतिबा फुले को बचाकर निगल जाना चाहते हैं, उनके मुंह में बाईस प्रतिज्ञाओ और सत्य शोधक समाज के नए कर्मकांडो की लोहे की कीले डाल देनी चाहिए। बाईस प्रतिज्ञाओं के साथ बाबासाहेब आंबेडकर को कोई नहीं चबा सकता कोई नहीं पचा सकता। इसी तरह सत्यशोधक समाज के नए कर्मकांड के साथ ज्योतिबा फुले को भी कोई नहीं चबा सकता और कोई नहीं पचा सकता। ठीक यही रणनीति हमें गौतम बुद्ध रैदास कबीर श्री कृष्ण और शिव के साथ भी भविष्य में अपनानी होगी।

मेरे कई ओबीसी मित्र हैं जो बिहार और उत्तर प्रदेश में श्री कृष्ण के इतिहास पर काम कर रहे हैं। इसलिए मैं इस विषय में कभी नहीं लिखता हूं। श्री कृष्ण पर मेरे लिखने से कई लोगों को गलतफहमी हो सकती है, श्री कृष्ण पर यादवों या ओबीसी समाज के अन्य लोगों को ही लिखना चाहिए। मेरे कई यादव मित्रों ने और ओबीसी बुद्धिजीवीयो ने श्री कृष्ण के बारे में लिखते हुए यह सिद्ध किया है कि श्रीकृष्ण असल मे भारत के प्राचीन मूल निवासियों के ही महानायक रहे हैं जिन्हें गौतम बुद्ध की तरह ब्राह्मण वादियों द्वारा चुरा लिया गया है। आर्यों के कृष्ण और बहुजनों के श्रीकृष्ण दो अलग अलग किरदार हैं। ओबीसी समुदाय के श्रीकृष्ण का आर्य इन्द्र से युद्ध होता है। इस मुद्दे पर काम करते हुए यादव एवं अन्य ओबीसी मित्रों को बहुत काम करना है, यह काम बहुजन भारत के भविष्य के लिए बहुत निर्णायक सिद्ध होने वाला है।

अंतिम रूप से हमें सबको यह याद रखना चाहिए कि भारत के ओबीसी अनुसूचित जाति जनजाति के सभी महानायक उनको उनके विराट रूप में उनकी पूरी पृष्ठभूमि के साथ पेश करना चाहिए। अगर हम उन्हें उनके वास्तविक और बड़े स्वरुप में पेश करेंगे तो कोई भी उन्हें हमसे छीन नहीं पाएगा। छोटे छोटे पत्थर हमेशा चुरा लिए जाते हैं, लेकिन पहाड़ो को कोई नहीं चुरा सकता। इसीलिए अपने महापुरुषों को हिमालय की तरह बताकर पेश करना चाहिए। और वास्तव में हमारे महापुरुष हिमालय की तरह ही हैं। ज्योतिबा फुले बाबासाहेब आंबेडकर जयपाल सिंह मुंडा बिरसा मुंडा पेरियार और ललई सिंह यादव यह भारत के ओबीसी अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों में जन्मे वे महापुरुष है जो कि पूरे भारत को एक नई किस्म की आधुनिकता में लेकर जा रहे हैं। इन सबके बीच ओबीसी समाज से आने वाले ज्योतिबा फुले सबसे पुराने और सबसे दैदीप्यमान महानायक हैं इसलिए इन्हें भारतीय आधुनिकता के पिता की तरह देखना और दिखाना चाहिए।

– संजय श्रमण

पाखंड छोड़ वैज्ञानिक जीवन पध्दति अपनाने पर जोर देते थे अर्जक संघ संस्थापक रामस्वरूप वर्मा , जयंती पर विशेष

गरीब भूखें के चेहरे पर मुस्कान देख तृप्त हुई अंतरात्मा – वीरेंद्र पासी ,मुम्बई

साथियों आपने सुना ही होगा की इंसान के जीवन में जो तीन बुनियादी जरूरत होती है, वो है रोटी, कपड़ा और मकान।विश्वभर में कोरोना के रूप में आयी महामारी से सभी जगह त्राही त्राही मची है। आज कपड़ा, मकान तो है, लेकिन अचानक जीवन में आये लॉकडाउन के चलते लोग जहाँ फंसे, वही फंसे ही रह गए।

दिनाँक 09/04/2020 को हमारे दिल्ली के मित्र श्री प्रेम चंद चौधरी जी का हमको फ़ोन आया था की आप लोग जो पासी समाज के लिए अखिल भारतीय पासी विकास मंडल मुम्बई के तरफ से राहत सामग्री वितरण का पुनीत कार्य कर रहे है उससे बड़ी कोई समाज सेवा नहीं। आप सभी लोग धन्यवाद के पात्र है। उनके द्वारा हमको यह बताया गया की उनके कोई शेखपुरा बरबीघा, बिहार के 4 से 5 लोगो का परिवार थाने, काल्हेर भिवंडी में फंसे है, उन सबको कुछ राहत सामग्री की व्यवस्था हो जाती तो ठीक था।

लेकिन उन्होंने कहा की वो अपने पासी समाज से तो नहीं है। हमने कहा ठीक है देखते है क्या हो सकता है। आज सुबह मन की आत्मा यही कही की भले अपने समाज से नहीं, लेकिन है तो मानव ही ना। और बात यहां भूखे परिवार को रोटी की है। तुरंत हमने काल्हेर में रहने वाले भाई जगदीश जी से बात किये, उनको सब बताया की ऐसी ऐसी बात है,बोले ठीक है भाई काम हो जाएगा। भाई जगदीश जी को श्री दीपक सादरीक ठाकुर जी का फ़ोन नंबर दिया। उन्होंने उनको कॉल करके अपने घर बुलाये, चाय, नास्ते करवाये, उसके बाद किराना की दूकान पर लेकर गए।हमारे तरफ से जो सामान की लिस्ट और पैसा भेजा गया था उतने की सामग्री लेकर दीपक जी को सुपुर्द किये।

जिसके लिए दीपक जी ने हम सबका बहुत-बहुत आभार माने। इस कार्य को सफलता पूर्वक नेक सोच के साथ मिलकर करवाने के लिए भाई जगदीश जी को धन्यवाद। आप जैसे साथियों पर पासी समाज को गर्व है। साथियों सही मायनों मे इस कार्य को करके जो संतुष्टि मिल रही है, उससे बड़ी कोई समाज सेवा नहीं। इसीलिए कहता हूँ की आपका सारा अहंकार और सब मोहमाया यही खत्म हो जायेगी।
ऐसे संकट में आप सभी से करबद्ध निवेदन करता हूँ की कुछ पुण्य कमा लीजिए, गरीब भूखे लचारो की सहायता कर अपने जीवन को सार्थक बना लीजिये।

जीवन एक सफ़र है, मौत उसकी मंजिल है, मोक्ष का द्वार कर्म है, यही जीवन का सत्य है।

प्रो.वीरेंद्र कुमार पासी
मुम्बई
9773779632