संविधान की धज्जियां उड़ानें वाली सरकार संविधान दिवस मनाने का ड्रामा कर रहीं है- सुशील पासी

आज दिनाँक 26 /11/ 2019 को जनपद प्रयागराज म अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनियां गाँधी के आह्वान पर आगामी 14 दिसम्बर को रामलीला मैदान नई दिल्ली में ‘भारत बचाओं महारैली ‘ में इलाहाबाद भागीदारी के लिए शंकर लाल मेमोरियल हॉल सिविल लाइंस में इलाहाबाद के कांग्रेस कार्यकर्ताओ की तैयारी बैठक हुई ।

तैयारी बैठक यूपीसीसी के प्रदेश सचिव व जनपद प्रभारी सुशील पासी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करतें हुए कहा कि आज 26 नवम्बर को भारतीय संविधान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है और संविधान की धज्जियाँ उड़ाने वालीं मोदी सरकार संविधान दिवस मनाने का ड्रामा कर रही हैं। देश में शिक्षा, रोजगार ब्यापार, खेती किसानी सब चौपट हो गई हैं । देश बचाने की जिम्मेदारी कांग्रेस के साथियों को लेना होगा ।

इसलिए आगामी 14 दिसम्बर को दिल्ली में रैली हो रही हैं जिसमे आपको बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंचना है। रैली में जाने के आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया । जिसमें जनपद के 12 विधानसभाओं में, विधानसभावार कम से कम 100 लोंगो को दिल्ली लें जाने के लिए प्रत्येक विधानसभा से कम से कम 10 – 10 लोगों को नाम सहित सूची बनाकर लें चलने की रणनीति बनाई गईं ।साथ ही दिल्ली पहुँचने हेतु साधनों के विषय पर कार्यताओ के साथ परिचर्चा हुई।

इसके बाद कांग्रेसियों नें हाईकोर्ट चौराहें पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके संविधान दिवस के अवसर पर भारतीय सँविधान की उद्देश्य को पूरा करने का शपथ लिया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह , पार्षद तस्लीमुद्दीन ,मुकुंद तिवारी, संजय तिवारी , रामकिशुन पटेल, सुरेश यादव,अजय प्रकाश सरोज,राम प्रवेश पासी, अजीत भारतीय, हरदेव सिंह, चमन रावत, सत्या पांडेय,अल्पना निषाद, जितेंद्र तिवारी, नफीस अहमद, संजय कृष्ण श्रीवास्तव, विजय मिश्रा, विजय पटेल, नरेंद्र पासी, राजेश राकेश, माधवी रॉय, शालिनी भारतीय आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *