भीमा कोरेगाव दलित हमले के विरोध में बिहार के सासाराम में पीएम मोदी और सीएम फणनवीस का हुआ पुतला दहन !

बिहार (सासाराम) :- महाराष्ट्र के पूना भीमा कोरेगाव में हुए दलित हमलो को लेकर देश भर में हो रहे विरोध का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है , देशभर के कोने कोने से तमाम बहुजन संगठन आगे आ रहे है और इस घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन , प्रतिरोध मार्च और पुतला दहन कर रहे है और केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार से इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने और दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है

इसी कड़ी में आज बिहार के रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम शहर जिसका अपना एक एतिहासिक महत्व भी रहा है जिसे शेरशाह सूरी की धरती भी कहा जाता है ,में महाराष्ट्र पूना भीमा कोरेगाव दलित हमलो के विरोध में आखिल भारतीय अम्बेडकर कल्याण संघ और भीम आर्मी रोहतास के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिरोध मार्च और पीएम नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फणनवीस का पुतला दहन किया गया

इस कार्यकम में उपस्थित सभी लोग सासाराम शहर के तकिया मोहल्ले से प्रतिरोध मार्च करते हुए शहर के पोस्टऑफिस चौराहे पर पहुचे , जहा पर उपस्थित सैकड़ो लोगो ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फणनवीस का पुतला दहन किया

इस कार्यक्रम में  मुख्य रूप से आखिल भारतीय अम्बेडकर कल्याण संघ के राष्ट्रिय अध्यक्ष अरविन्द कुमार चक्रवर्ती , भीम आर्मी रोहतास के जिला अध्यक्ष कृष्ण आनन्द , बिरेन्द्र यादव , रविरंजन पासवान , अविनास कुमार पिंटू , इम्ताय्जुल हक़ , अम्बेडकर कल्याण संघ के मीडिया प्रभारी अमित कुमार , धर्मपाल पासवान और तमाम सैकड़ो अम्बेडकरवादी मौजूद थे , सबने एक स्वर में कहा की जबसे केंद्र में भाजपा की सरकार आई है , दलितों पर हमले बढ़ गये है गुजरात के उना और महराष्ट्र के भीमा कोरेगाव हमलो का जिक्र करते हुए लोगो ने कहा की देश में बीजेपी शाषित प्रदेशो में दलित पर हमले और उत्पीडन ज्यादा होते है , अगर समय रहते दलितों पर हमले नही रुके तो जनक्रांति होगी ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *