पूना भीमा कोरेगाव दलित हमलो के खिलाफ बिहार के शिवहर में अम्बेडकर विचार मंच ने निकाला प्रतिरोध मार्च और किया धरना प्रदर्शन !

बिहार (शिवहर ):- पुणे भीमा कोरेगाव दलितों पर मनुवादी और हिंदूवादी विचारधारा वाले संगठनों के सदस्यों द्वारा किये गये हमले और पत्थरबाजी को लेकर देश भर के दलित और बहुजन संगठनो में रोष है , अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार राज्य के शिवहर में  पुणे भीमा कोरेगाव दलित हमलो वाली घटना के विरोध में अम्बेडकर विचार मंच द्वारा प्रतिरोध मार्च और धरना प्रदर्शन किया गया

आज बिहार के शिवहर में अम्बेडकर विचार मंच के संयोजक नथुनी चौधरी मूर्तिकार के नेतृत्व में महाराष्ट्र पुणे के भीमा कोरेगाव दलित हमलो के विरोध में  एकदिवसीय धरना प्रदर्शन और प्रतिरोध मार्च का आयोजन किया गया ,ये प्रतिरोध मार्च नथुनी चौधरी मूर्तिकार के नेतृत्व में शिवहर प्रखंड से विरोध मार्च करते हुए गुदरी बाजार , जिरोमाइल होते हुए जिला मुख्यालय पर समाहरणालय के सामने धरना प्रदर्शन में तबदिल हो गया , तथा जिलाधिकारी के बुलावे पर नथुनी चौधरी मूर्तिकार के नेतृत्व में एक प्र्तिनिधि मंडल जिलाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर उन्हें अपना मांग पत्र भी सौपा जिसमे इस हिंसा की घटना की उच्चस्तरीय जांच करने , हिंसा भड़काने के मुख्य आरोपियों शम्भा जी भिड़े और मिलिंद एकवोटे को तत्काल गिरफ्तार किये जाने की मांग के साथ और भी अन्य मांगे रखी गयी थी

नथुनी चौधरी मूर्तिकार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की देश में पिछले 3-4 सालो से दलितों पे हमलो की संख्या में इजाफा हुआ है अगर दलितों पर हमले होना बंद नही हुआ तो जनक्रांति होंगी .मौके पर सैकड़ो दलित बहुजन लोग  महिला और पुरुष मौजूद थे  |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *