मनुस्मृति दहन दिवस सह महाराजा बिजली पासी जन्मोत्सव मनाया गया!

मनुस्मृति दहन दिवस सह महाराजा बिजली पासी जन्मोत्सव बिहार के रोहतास जिला मुख्यालय स्थित सासाराम ओझा टाउन हॉल में 25 दिसंबर 2017 को मनाया गया। इस कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलित कर व संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी और महाराजा बिजली पासी जी के तस्वीरों पर माल्यर्पण व पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके बाद अम्बेडकरवादी सभी कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम स्थल से मनुस्मृति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सासाराम स्थित पोस्ट ऑफिस चौक पर पहुँचकर वहाँ मनुस्मृति को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। समाज में व्याप्त कुरीतियों दलितों, अछूतों के खिलाफ में जो मनुस्मृति में दंड विधान लागू किया गया है वो आज के सभ्य समाज में कहीं भी न्यायोचित नहीं है। मनुस्मृति में उल्लेखित तमाम दलितों के खिलाफत विषयों की जानकारी कार्यक्रम के माध्यम से अम्बेडकरवादियों को देकर जागरूक किया गया तथा महाराजा बिजली पासी के जीवनी पर प्रकाश डाला गया।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन ए जे अम्बेडकर ने किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय अम्बेडकर कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार चक्रवर्ती एवं मंच संचालन अंकुर कुमार ने किया।

इस अवसर पर मानवतावादी एवं समाजवादी लक्ष्मण चौधरी , मानवाधिकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यम यादव , अखिल भारतीय युवा पासी समाज के बिहार प्रदेश के सचिव अमित कुमार , अखिल भारतीय युवा पासी समाज बिहार प्रदेश के मीडिया प्रभारी अनिल कुमार, जदयू दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुंगेरी पासवान , रालोसपा के दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष केशनाथ चौधरी, ऑल इंडिया रेलवे शू साइन वर्कर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम इकबाल राम , सम सोसायटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गिरिजाधारी पासवान ,ऱाजद के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यछ ईकबाल अहमद खान, भीम आर्मी रोहतास के अध्यक्ष कृष्ण आनंद नवादा से विजय चौधरी , शंकर सिंह कुशवाहा, डॉ संजय पासवान , अरुण पासवान , शिव दर्शन सिंह , उमेश कुमार, रवि , चन्द्रमा राम, विरेन्द्र यादव, छोटेलाल से कुशवाहा, धर्मपाल पासवान, ईम्तयाजुल हक, पिंटु पासवान, नगेन्द्र कुमार सहित हजारों अम्बेडकरवादी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *