महाराजा बिजली पासी की जयंती समारोह में एकजुटता पर दिया बल

नवादा : अखिल भारतीय पासी समाज नवादा के बैनर तले सोमवार को चौधरी नगर स्थित चौधरी भवन में समाज के सम्राट महाराजा बिजली पासी की जयंती मनाया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक चन्द्रिका चौधरी ने किया जबकि मंच का संचालन सुनील कुमार चौधरी ने किया । कार्यक्रम की शुरुआत बिजली पासी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य उदघाटनकर्ता सुरेन्द्र कुमार चौधरी प्रदेश कार्यकरी अध्यक्ष ,मुख्य अतिथि राजा चौधरी प्रदेश युवा अध्यक्ष ,विशिष्ट अतिथि रेखा चौधरी प्रदेश महिला प्रकोष्ट संयोजक एवं पिंकी भारती जिला परिषद सदस्या सिरदला मौजूद थे । कार्यक्रम में चौधरी भवन के ज़मीन दाता हरि चौधरी एवं जगदीश चौधरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश चौधरी के द्वारा दिया गया मानद उपाधि ‘पासी रत्न ‘ सम्मान का शील्ड देकर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार चौधरी ने कहा समाज के महान सम्राट बिजली पासी महाराजा थे यह उस विकट स्थिति में महाराजा बने जब हमारे समाज का शोषण होता था । हमारे समाज के लोगों को पूर्वजों से सीख लेनी चाहिए कि चाहे स्थिति जो हो संघर्ष कर सफलता हासिल करना होगा । हमारा समाज महापुरूषों का रहा है । समय बदला शिक्षा का आभाव हुआ और धीरे -धीरे पतन की ओर चलते चले गए । प्रदेश महिला प्रकोष्ट के नेत्री रेखा चौधरी ने कहा समाज को आगे ले जाने के लिए सबसे ज्यादा ज़रूरी है शिक्षा की ज्योति जलाना । शिक्षा वह शेरनी का दुध है जो पियेगा वह दहाड़ मारेगा । यानी बिना शिक्षा हमारे समाज का विकास सम्भव नहीं है ।

जिला पार्षद पिंकी भारती ने कहा समाज उत्थान के लिए सभी वर्ग के लोगों को आगे आना होगा । आज समाज के जो भी लोग विभिन्न उच्च पड़ पर है वे समाज के प्रति सोचें उसके उत्थान के लिए प्रयास करें । कुछ लोग सरकारी सेवा रिटायर्ड हो जाते हैं तब समाज की याद आता है । मुख्य अतिथि राजा चौधरी प्रदेश युवा अध्यक्ष ने कहा लखनऊ के महाराजा लाखन पासी तेरह सौ साल पहले के महाराजा थे ।जब रामायण काल का भी पता नहीं था पर इतिहास के पन्नों में कुछ साछ्य को छुपाया गया । साथ उन्होंने कहा 20 फरवरी को पटना में पासी समाज के लोगों को एक कार्यक्रम में आने का आग्रह किया ।

कार्यक्रम में विजय चौधरी , परमेश्वर मंडल ,रामदेव चौधरी अधिवक्ता ,पोस्टमास्टर राजेश्वर कुमार चौधरी , सीआईडी ऑफिसर राज़ कुमार भारती ,निशांत चौधरी ,चंदन कुमार भीम आर्मी जिलाध्यक्ष ,राजेश कुमार चौधरी शिक्षक ,देव कुमार चौधरी प्रदेश महासचिव वैशाली ,योगेन्द्र चौधरी ,मनोज चौधरी ,संजय चौधरी ,राजेंद्र भारती सिरदला ,भोला चौधरी पोस्टमास्टर ,गोरेलाल चौधरी ,केडी चौधरी ,सत्येन्द्र कुमार सत्येंद्र ,जानकी मेहता ,नरेश चौधरी सरपंच आदि लोग उपस्थित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *