बिहार राज्य के रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में अतिपिछड़ा वंचित जमात का एकदिवसीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन हुआ सफलतापूर्वक सम्पन्न |

बिहार रोहतास (सासाराम ) :- आज दिनांक 15/11 /2017  दिन बुधबार को बिहार राज्य के रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में अतिपिछड़ा और वंचित जमात मंच के कार्यकर्ताओ का एकदिवसीय सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित किया गया |

मंच पर उपस्थित अतिथि 

यह कार्यकर्त्ता सम्मेलन सासाराम शहर के ओझा टाउन हॉल में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ ,इस कार्यक्रम की शुरुआत माननीय अनीता चौधरी (पूर्व मंत्री बिहार सरकार ) के द्वारा उद्घाटन करके किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भरत बिंद (बसपा प्रदेश अध्यक्ष बिहार ), और सम्मानित अतिथि के रूप में चंद्रदेव बिन्द (पूर्व अध्यक्ष जिलापरिषद रोहतास ) मौजूद थे , सम्मेलन की अध्यक्षता श्री हिरा शर्मा और मंच के संचालनकर्ता श्री धनञ्जय शर्मा और सोहराबुद्दीन कर रहे थे , इस एकदिवसीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से श्री जितेन्द्र नटराज , कन्हैया शर्मा , पूर्व प्रमुख श्री महेंद्र कहार ,पूर्व प्रमुख फुलपति देवी प्रमुख सासाराम धर्मू चौधरी ,डॉ सुदर्शन चौधरी ,प्रेमा भारती पूर्व जिला पार्षद ,विंदा देवी , सूरज बिंद , केशव कुमार पाल ,महेंद्र चंद्रवंशी ,मंगल राम पूर्व प्रखंड प्रमुख चेनारी , सुदर्शन चौधरी, राजकिशोर पाल ,सुरेन्द्र चौहान , श्यामबिहारी चौरसिया , बिमल बिंद ,सुदामा बिंद , मुंशी रजक ,रविन्द्र चंद्रवंशी ,नन्दलाल बिंद , राजू चौधरी ,कुंजन बिंद ,धरमेन्द्र गुप्ता ,सबदर आलम ,महेंद्र बिंद (बीडीसी), राजकिशोर पाल  मौजूद थे तथा इन सभी लोगो ने सम्मेलन में अपनी –अपनी बातो को रखा |

पुरे सभा में पिछड़े और वंचित वर्ग के समस्याओ , उनके समुचित समाधान , देश और राज्य में पिछडो और वंचितों की आर्थिक , शैक्षणिक और राजनितिक पिछड़ेपन की भी विस्तृत चर्चा की गयी देश और राज्य के समस्त संसाधनों में पिछडो और वंचितों की भागीदारी बढाने को लेकर भी बात की गयी

सम्मेलन में उपस्थित लोग

इस कार्यक्रम में इन सब निम्नलिखित मांगो को मुख्यता से उठाया गया तथा ये मांगपत्र प्रस्तुत किया गया

विशेष मांग:-

  1. अत्यंत पिछड़ा वर्ग में लगातार जातियों की संख्या बढती जा रही है ,अतएव पंचायत चुनाव में आरक्षण की सीमा 20% से अधिक बढ़ाई जाए |
  2. लोकसभा ,बिधान सभा में अतिपिछडा वंचित जमात को आबादी के अनुसार टिकट वितरण किया जाय |
  3. वन अधिकार अधिनियम 2006 संशोधित अधिनियम 2013 तत्काल प्रभाव से लागू किया जाय |
  4. संविधान प्रदत कमजोर वर्ग के लिए विशेष अवसर के तहत न्यूनतम दर पर ऋण मुहैया करायी जाए |
  5. छोटानागपुर कास्तकारी अधिनियम रोहतास कैमूर में लागू किया जाए |
  6. अत्यंत पिछड़ा वर्ग में अन्य जातियों की संख्या बढती जा रही है आरक्षण का प्रतिशत बढ़ाते हुए जातियों की संख्या पर रोक लगायी जाए |
  7. अतिपिछडा वर्ग के बच्चो को स्नातक तक निःशुल्क शिक्षा दिलाये जाने का प्रावधान किया जाए तथा साथ ही उन्हें प्रथम वर्ग से स्नातक व उच्चस्तरीय शिक्षा में भी छात्रवृति प्रदान की जाए    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *