बहुजन आवाम पार्टी ने मनाई बापू मसुरियादिंन पासी की जयंती ।


इलाहाबाद रविवार- 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर इलाहाबाद स्थित बहुजन अवाम पार्टी के कार्यालय पर महाशय मसुरिया दीन पासी का जयंती समारोह मनाया गया तथा सभी वर्गों के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी शिक्षक अधिवक्ता, राजनीतिज्ञ और विद्यार्थी अधिकारी गण उपस्थित रहे

विशेष बातें – 

  • पासी नायक मा. बापू मसुरियादिंन पासी का जन्म भी 2 अक्टूबर को ही हुआ था । बहुत कम लोगो को ये बात पता है । नई पीढ़ी के लोगो को तो बिल्कुल भी नही ।
  • जवाहर लाल नेहरू के समकालीन थे मसुरियादिंन साहब ,प्रथम लोकसभा चुनाव में फूलपुर से सांसद बने । 
  • पासी जाती पर लगे जरायम पेशा एक्ट को हटवाने में था अहम योगदान ।

पार्टी के मुख्य अतिथि बहुजन अवाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मिठाई लाल सरोज सभा में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए मसुरिया दीन के व्यक्तित्व महत्वपूर्ण कार्यों पर प्रकाश डाला उन्होंने श्री मसुरिया दीन पासी समुदाय के प्रथम संसद सदस्य थे जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के द्वारा पासी समाज के उपर लगाये गये जरायम एक्ट को हटवाया महाशय मसुरिया दीन के चित्र पर माल्यार्पण करने वालों में महाशय जी के पौत्र श्री सचिन पासी बहुजन अवाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल सरोज, समाजसेवी मेवालाल सावित्र पासी राष्ट्रीय महासभा के अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र कैथवास व  अच्छेलाल सरोज, हेमंत पासी, पासी आर सतीश, समाजसेवी रागिनी पासी, समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव अरविंद सरोज, प्रमोद भारतीया, बघाडिया, सुनील पासी आदि प्रमुख रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता भुलई पासी  ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *