महाराजा माहे पासी किला का तीन दिवसीय मेला सम्पन्न, भव्य मूर्ति का हुआ अनावरण

राजा माहे पासी स्मारक जनकल्याण सस्थांन द्वरा आयोजित पासी धाम,रोहनियॉ ब्लाक रायबरेली मे तीन दिवसीय मेले एवं समाजिक कार्यकर्म अपने एतिहासिक चीरगाथाओ के साथ सम्पन्न हुआ । पासी एकता मंच जगदीसपुर के साथी अपनी टीम के साथ रंगारंग समारोह के भागीदार और गवाह बने। माहे पासी संस्थान के गंगापर्साद पासी को पासी एकता मंच के अध्यछ रामखेलावन पासी ने सहयोग राशि ५१००/ देकर संस्थान का गौरव बढाया.।

बृजलाल पासी पूर्व आयकर आयुक्त भारत सरकार के कर कमलो दवारा महराजा माहे पासी की विशाल पर्तिमा जो कि घोडे पर सवार का अनावरण किया. स्टेचू कमिशनर दवारा स्थापित की गई. समारोह मे सुशील पासी ,डॉ यशवन्त सिहं लखनऊ,सुबेदार आर डी पासी, राजधर फौजी,रमेश पासी,राजवर्मा,बी एल कैथवास रतलाम, एस एस पासवान आदि लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *