पटना विश्वविधालय के पटना साइंस कॉलेज में एकदिवसीय दलित छात्र बैठक हुआ सम्पन्न , उपस्थित लोगो ने अनेको मुद्दों पर रखे बिचार

पटना (बिहार) :- आज बिहार की राजधानी पटना के पटना विश्वविद्यालय के अंतर्गत पटना साइंस कॉलेज के प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में इंडियन स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (इसवा) और द ग्रेट भीम आर्मी बिहार के तत्वाधान में एकदिवसीय दलित छात्र बैठक का आयोजन किया गया । इस एकदिवसीय बैठक में दलित छात्रो के अनेको समस्याये रोजगार की समस्या, छात्रवृति में कटौती , अम्बेडकर छात्रवास संबंधी समस्याओं,  और दलित उत्पीड़न जैसे मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की गयी ।

विशेष बाते  :- 

  • इस बैठक में दलित छात्रो के समस्याओ और उसके समाधान पर की गयी गम्भीर चर्चा 
  • बैठक में बिहार के लगभग सभी जिलो से दलित छात्र, बुद्धिजीवी और अम्बेडकर छात्रवास के छात्रनायक शामिल हुए ।
  • बैठक में आगामी नवम्बर माह में बिहार में राष्ट्रिय दलित छात्र संसद आयोजित करने हेतु विचार विमर्श किया गया । 


बैठक में बिहार के लगभग सभी जिलो से दलित छात्र , बुद्धिजीवी , अम्बेडकर छात्रवास के छात्र नायक और द ग्रेट भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष भी उपस्थित हुए , और पटना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रामशंकर आर्या ने  भी बैठक के दौरान अपना विचार रखे । बैठक में प्रमुखता से अपनी बात रखने वालो में द ग्रेट भीम आर्मी बिहार के चीफ अमर आजाद, गौतम कुमार , अजय यादव , चन्दन कुमार चौधरी , अमित कुमार , निशांत चौधरी , विजय चौधरी , चन्दन पासवान उर्फ अम्बेडकर , धर्मवीर धर्मा थे । अमर आजाद ने तमाम मुद्दों पर विस्तर से बात किया तथा पटना में आगामी नवम्बर माह में राष्ट्रिय दलित छात्र संसद आयोजित करने की बात कही । और इस तरह ये एकदिवसीय दलित छात्र बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *