भाजपा नेता स्वामी ने कहा – आरक्षण को वहां पहुंचा देंगे, जहां होना या न होना बराबर होगा

नई दिल्ली ।। आरक्षण को एकदम खत्म करने की बात करना पगलपन है, लेकिन भाजपा सरकार आरक्षण को उस स्तर तक पहुंचा देगी, जहां उसका होना या नहीं होना बराबर होगा। इस दिशा में काम शुरू हो गया है।

उपरोक्त बातें एक महिला पत्रकार के सवाल के जवाब में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कही है। महिला पत्रकार का सवाल था कि 97 फीसदी मार्क्स लाने के बाद भी प्रवेश विश्वविद्यालयों में नहीं मिल रहा है। जबकि 50 फीसदी वाले छात्र कक्षा में बैठ जाते हैं।

इस मुद्दे पर फेसबुक पर डॉ. सुनील कुमार सुमन लिखते हैं…

पैर के नीचे की ज़मीन खोदने के कई तरीके होते हैं। जरूरी नहीं कि इसे दिखाकर ही किया जाए। ये महाधूर्त और मायावी लोग हैं। विध्वंस करने में सिद्धहस्त हैं। ये बोलते कम हैं, करते बहुत ज्यादा हैं। सुब्रह्मण्यम स्वामी ने जो कहा, भाजपा सरकारें इस काम में लगी हुई हैं। अभी हमारे लोगों को नहीं दिख रहा, लेकिन वंचित तबकों के वजूद की संवैधानिक ज़मीन दरकाने का काम अंदर-अंदर तेजी में चल रहा है।

Achchhelal Saroj 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *