भभुआ कैमूर में छत्रपति शाहूजी महाराज के 143वी जयंती के उपलक्ष्य में हुआ संगोष्ठी का आयोजन ।

 

भभुआ (कैमूर, बिहार ) :- आज दिनांक 30-07-2017 को बिहार राज्य के कैमूर जिले के जिला मुख्यालय भभुआ में छत्रपति शाहूजी महाराज के 143वी जयंती के उपलक्ष्य में एकदिवसीय बहुजन संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी “आज के सामाजिक परिदृश्य में आरक्षण पर बहुजन छात्र /युवाओ की भूमिका “ बिषय पर आयोजित की गयी ।                                      


       मुख्य बाते

  • आरक्षण के जनक थे छत्रपति शाहूजी महाराज ।
  • कुर्मी जाति में जन्म लिए थे ।
  • 143वी जयंती के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित की गयी ।
  • संगोष्ठी का विषय “ आज के सामाजिक परिदृश्य में आरक्षण पर बहुजन छात्र ,युवाओ की भूमिका।     

       

भभुआ में आयोजित इस जयंती समारोह सह संगोष्ठी में शामिल होने के लिए पुरे देश के तमाम विख्यात बहुजन चिन्तक, और सामाजिक कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए । प्रमुख रूप से दिल्ली विश्वविधालय के हिन्दू कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर रतन लाल , अम्बेडकर चेतना मंच के चेयरमैन बुद्ध शरण हंस , आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ के इंजिनियर हरीकेश्वर राम ,वाराणसी हिन्दू विश्वविधालय से किशोर कुणाल, रोहतास जिले के विख्यात दलित चिन्तक अरविन्द कुमार चक्रवर्ती , मनीष रंजन , डॉ विनोद पाल, संतोष यादव ,इ. सुजीत कुमार, संजय कु. सुमन , उत्पल बल्लव ,रजनीश कुमार अम्बेडकर आदि लोग उपस्थित हुए , तथा इन सभी वक्तो ने बारी बारी से आपने विचार प्रस्तुत किये । इस सभा में पुरे कैमूर और निकटवर्ती रोहतास जिले के सैकड़ो बहुजन छात्र और युवा शामिल हुए , और समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *