पासी समाज की प्रतिभाओं ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समाज का नाम रोशन किया ।


मुंबई :समाज में प्रतिभाओं की कमी नहि है , मौक़ा मिलते ही वह सिर्फ़ समाज ही नहि पूरे देश का नाम रोशन करते है । 

हाल ही में पासी समाज की तीन प्रतिभाओं ने अंतरष्ट्रिय स्तर पर अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाकर समाज और देश का नाम रोशन किया है ।
इसमें सबसे पहले है भारती इन्दु राजेंद्र सरोज । 

जैसा की आप सभी लोगों को ज्ञात होगा की इसी महीने के शुरू में काठमांडू,नेपाल मे अंतर्राष्ट्रीय ‘जोमासार’ रेशलिंग स्पर्धा,2017 का आयोजन हुआ था।

जिसमें पासी परिवार की बिटिया *भारती इंदु राजेन्द्र सरोज* की मेहनत लायी रँग और उन्होंने जीता *गोल्ड मेडल*,वह भी 

*प्रथम स्थान* के साथ।

 कूकाइस अंतरष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक हासिल कर देश और समाज का नाम रोशन किया।

एक समय ऐसा भी था जब इन्दु के लिए इस स्पर्धा में असंभव सा प्रतीत हो रहा था । ऐसे में मुंबईपासी समाज और इन्दु जी के शुभ चिंतकों ने पूरा सहयोग दिया । शुरुआत की श्री बाबूलाल पासी जी ने फिर बलिराम सर , युवा व्यवसायी राजेंद्र सरोज जी , सहयोग के लिए आगे आए इसके अलावा पासी समाज की संस्था अखिल भारतीय पासी विकास मंडल ने भी समाज की तरफ़ से सहयोग किया। इन्दु भारती जी का अगला लक्ष्य कनाडा में होने वाली प्रतियोगिता में जीत हासिल करना है ।

इसके अलावा पासी समाज के श्री एस. प्रसाद जी साहेब के सुपुत्र आकाश सरोज ने hip hop की दुनिया में तहलका मचाया है।

आकाश सरोज ने hip hop डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।


आने वाले समय में आकाश सरोज आप सभी लोगों के आशीर्वाद से अमेरिका भी जा के पासी परिवार का नाम रोशन करने वाले है।

इसके अलावा मुंबई के युवा व्यवसाई श्री प्रमोद सरोज जी को बैंकाक में आयोजित ९ वें अंतर्रष्ट्रिय शिखर सम्मेलन में थाइलैंड के प्राइम मिनिस्टर के हाँथों अवार्ड मिला । यह हाल के महीनो में दूसरी बार उन्हें और उनकी कम्पनी CPS डिवेलपर एंड कोंसलटंसी को अवार्ड मिला है । यह प्रमोद जी और उनकी टीम की मेहनत का ही नतीजा है की उन्हें इंडिया की फ़ास्टेस्ट ग्रोइंग कम्पनी के लिए चुना गया ।
इन सभी पासी प्रतिभाओं से आगे आने वाले समय में पासी समाज और देश को काफ़ी कुछ मिलने वाला है यह सभी सिर्फ़ समाज का नहि बल्कि देश का नाम भी रोशन करेंगे ।


आप सभी प्रतिभाओं को श्री पासी सत्ता परिवार की तरफ़ से बहुत बहुत बधाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *